SRA के सभी प्रोजेक्ट में गतिशीलता लाने के जज़्बे के साथ पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी पुनः पहुँचे राजभवन
SRA के सभी प्रोजेक्ट में गतिशीलता लाने के जज़्बे के साथ पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी पुनः पहुँचे राजभवन
- महामहिम राज्यपाल को सौंपा मांग- पत्र
- पूर्ण साथ और सहयोग करने की शेट्टी ने की अपील
* अमित मिश्रा
मुम्बई : महानगर मुंबई के झोपड़ों और चालों में रहने वाले लाखों नागरिकों को पक्के मकान दिलाते हुए मुंबई शहर को पूर्णतः झोपड़ा मुक्त कराने के विजन के साथ वर्षों से प्रयास कर रहे उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने एक बार फिर राजभवन के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने राज भवन जाकर वर्तमान महामहिम राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से औपचारिक मुलाकात की और उन्हें अपने विजन और लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इस संदर्भ में योग्य और त्वरित कार्रवाई शुरू कराने की प्रामाणिक मंशा के साथ एक पत्र भी सौंपा ।
बता दें कि मुंबई को झोपड़ा मुक्त कराने और यहां के निवासियों को पक्का मकान दिलाने के लिए इससे पहले भी पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी पूर्व राज्यपाल महामहिम डॉक्टर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके अपने भगीरथ प्रयास का श्री गणेश बहुत पहले से कर चुके हैं । तब इस संदर्भ में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और संबंधित विभाग के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों संग कई सामूहिक बैठकें भी हुईं थीं। अब एक बार फिर नव-नियुक्त राज्यपाल से पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भेंट करके उन्हें एक पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा है कि झुग्गी झोपड़पट्टी वासियों और मध्यमवर्गीय लोगों की आवाज उठाते हुए मैं मुम्बई को झोपड़पट्टी मुक्त कराने जैसे मुद्दे को लेकर जीवनभर संघर्ष करता आया हूँ । मुंबई शहर में गत 38 वर्षों में तीन लाख मकान एस.आर.ए. प्राधिकरण द्वारा आबंटित किये गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के अथक प्रयास के पश्च्यात आगामी तीन सालों में और दो लाख मकान बनाने का संकल्प महाराष्ट्र सरकार ने लिया है, इसमें भी आपका ( राज्यपाल) सहयोग और योगदान मिलता रहा तो इस योजना को और भी गति मिल सकती है I इसके साथ-साथ बोरीवली स्थित संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान के वन-विभाग अंतर्गत की सीमा में बसे हुए आदिवासी नागरिकों को भी पक्के मकान मिलें ताकि उनके जीवन में भी एक बड़ा बदलाव आए, इस दिशा में प्रयास करना नितांत आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सबको उनके हक का पक्का मकान दिलाने का जो सपना उन्होंने देखा है उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है I
तभी इस शहर का असली विकास और सौंदर्य आकार ले सकेगा।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के निवासी मूल आदिवासियों से मिलकर संवाद साधने और उनके जीवन की कठिनाइयों को समझने के लिए माननीय राज्यपाल को आमन्त्रित भी किया ।
महामहिम राज्यपाल ने पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी से कहा कि वे स्वयं भी मुम्बई महानगर के चौतरफा विकास के लिए कृत-संकल्प होकर कार्य करना चाहते हैं। मुम्बई सहित सम्पूर्ण महाराष्ट्र के आदिवासियों की शिक्षा और उनके विकास के साथ-साथ मुंबई की हाउसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा मुम्बई को आर्थिक नगरी के रूप में और अधिक शक्तिशाली करने की दिशा में प्रयास करना उनका लक्ष्य है।