KAYAK : दिवाली के मौके पर इस बार भारतीय नागरिक जमकर करेंगे देश-विदेश की यात्रा

KAYAK : दिवाली के मौके पर इस बार भारतीय नागरिक जमकर करेंगे देश-विदेश की यात्रा

KAYAK : दिवाली के मौके पर इस बार भारतीय नागरिक जमकर करेंगे देश-विदेश की यात्रा

~ घरेलू उड़ानों की खोज में 124 फीसदी और इंटरनैशनल फ्लाइट्स की खोज में 133 की बढ़ोतरी 

* संवाददाता

          मुंबई : विश्व का सबसे प्रमुख ट्रैवल सर्च इंजन कायक ने इस दिवाली के त्योहार (19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के दौरान यात्रा करने के लिए) की अवधि के दौरान फ्लाइट्स सर्च में काफी बढ़ोतरी देखी। अब जब अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा के साथ घरेलू पर्यटन वापस पटरी पर लौट आया है। ऐसी स्थिति में यात्रियों ने भी सकारात्मक संकेत दिए कि वह दिवाली के मौके पर देश-विदेश की यात्रा करने वाले हैं। 2019 में साल की इसी अवधि की तुलना में घरेलू उड़ानों की खोज में 124 फीसदी और इंटरनैशनल फ्लाइट्स की खोज में 133 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। रिटर्न इकोनॉमी डोमेस्टिक फ्लाइट के किरायों में करीब 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 2019 की तुलना में रिटर्न इकोनॉमी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के किराए 40 फीसदी बढ़े।

कायक इंडिया के कंट्री मैनेजर तरुण तहिलयानी ने कहा, “कायक के सर्च आकड़ों से पता चलता है कि इस दिवाली पर विमानों के बढ़े हुए किरायों से भारतीय यात्रियों का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं का जोश ठंडा नहीं पड़ा है। घरेलू फ्रंट पर सर्च किए गए आंकड़ों से यह संकेत मिलता है कि दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान 21 अक्टूबर हवाई अड्डों के लिए सबसे व्यस्ततम दिन रहेगा। इसलिए जो यात्रा आसानी से अपनी मंजिल पर पहुंचना चाहते हैं, उन्हें इसके इस तारीख के थोड़ा पहले या थोड़ी बाद में बुकिंग कराने को प्राथमिकता देनी चाहिए। जिस तारीख पर बहुत से यात्री ट्रैवेल कर रहे हों, उन्हें नजरअंदाज कर यात्री अपने लिए बेहतरीन संभव किरायों पर फ्लाइट्स की बुकिंग करा सकते हैं। हम आपके चुने हुए डेस्टिनेशन के लिए प्राइस अलर्ट भी जारी करते रहेंगे, जिससे आप अपने हॉलिडे के लिए बेहतर किरायों पर फ्लाइट्स में यात्रा कर सकें।”

दिवाली पर यात्रा के लिए कायक.को.इन पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स सर्च किए आंकड़ों के नतीजे:

● 2019 में अगर इसी अवधि के छुट्टियों वाले दिन से तुलना की जाए तो इस साल घूमने-फिरने के लिए फ्लाइट्स की खर्च में करीब 124 फीसदी का उछाल आया। छुट्टियों के मौसम में रिटर्न डोमेस्टिक फ्लाइट का औसत खर्च करीब 14,719 रुपये है, जो 2019 की इसी अवधि की तुलना में 39 फीसदी ज्यादा है।

● रिटर्न इकोनॉमी डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए सबसे ज्यादा सर्च की गई तारीख 21 अक्टूबर थी। इससे यह संकेत मिलता है कि यह दिन भारत के हवाई अड्डों के लिए सबसे व्यस्ततम दिन हो सकता है। 19 अक्टूबर की तारीख के लिए लोगों ने सबसे कम फ्लाइट्स सर्च की।

● छुट्टियों की अवधि के दौरान रिटर्न इकोनॉमी डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा करने वाला सबसे महंगा दिन 22 अक्टूबर है। 19 अक्टूबर को रिटर्न इकोनॉमी डोमेस्टिक फ्लाइट से आप किफायती दाम में यात्रा कर सकते हैं। 

● भारत में तीन-चार सितारा होटल में एक रात रुकने का औसत किराया 5840 रुपये है। महामारी से पहले की अवधि में इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि होटल की तलाश में 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

● आगामी दिवाली की अवधि में यात्रा करने के लिए सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 डेस्टिनेशन में नई दिल्ली, गोवा, मैसुरू, मुंबई, पोर्ट ब्लेयर-अंडमान एंड निकोबार द्वीप, बेंगलुरु, श्रीनगर, कोलकाता, पटना और कोच्चि शामिल हैं। 

दिवाली पर यात्रा के लिए कायक.को.इन पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए सर्च किए गए आंकड़े:

● महामारी से पहले की अवधि की तुलना में दिवाली पर पड़ने वाली छुट्टियों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट की सर्च में करीब 133 फीसदी का उछाल आया। हालांकि इस अवधि में किराए में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 2022 में रिटर्न इकोनॉमी इंटरनैशनल फ्लाइट्स का औसत किराया 67,543 रुपये हैं।

● भारतीय यात्रियों के लिए विदेश में 3-4 स्टार होटल में डबल रूम का किराया करीब 16,434 रुपये है। इसमें महामारी से पहले की तुलना में करीब 24 फीसदी का उछाल आया, जबकि सर्च में करीब 32 फीसदी की कमी हुई।

● दिवाली की अवधि में रिटर्न इंटरनेशनल डोमेस्टिक इकोनॉमी फ्लाइट के 10 सबसे सर्च किए गए डेस्टिनेशन में दुबई-संयुक्त अरब अमीरात, बैंकॉक-थाइलैंड, सिंगापुर, न्यू यार्क, अमेरिका, बाली, इंडोनेशिया, माले, मालदीव्स, लंदन-ब्रिटेन, इस्तांबुल-तुर्की, हो ची मिन्ह सिटी-वियतनाम और मेलबर्न-ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। 

इस संबंध में सभी कीमत और सर्च के आंकड़े (1.6.2022 और 6.10.2022) के बीच की गई सर्च पर आधारित है। इन यात्रियों ने 19.10.22 से 24.10.22 के लिए ट्रैवल बुकिंग कराई थी। इसकी तुलना 4.6.2019 से 9.10.2019 के बीच हुई सर्च से की गई, जिसमें लोगों ने 22 अक्टूबर 2019 से 27 अक्टूबर 2019 के बीच यात्रा करने के लिए बुकिंग कराई।