वैदिक मंत्रोचार के बीच विधायक रमेश सिंह ने किया इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास
वैदिक मंत्रोचार के बीच विधायक रमेश सिंह ने किया इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : खुटहन थाना अंतर्गत पनौली गांव में रविवार को अपनी विधायक निधि से बनाए जाने वाली इंटर लॉकिंग कार्य का विधायक रमेश सिंह ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया।
गांव के पीडब्ल्यूडी रोड से शिव मंदिर तक डेढ़ सौ मीटर इंटर लॉकिंग, जिस पर लगभग सात लाख रूपये ब्यय होना है। जिसे किसी कारण वश मनरेगा से नहीं बनाया जा सका। ग्रामीणों की समस्या देख विधायक ने पूर्व में ही उसे अपनी निधि से बनाने का आश्वासन दिया था। जिसकी शुरुआत कर दी गई।
गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का वादा है कि गांवों की कोई भी बस्ती ही नहीं, कोई ऐसा घर नहीं बचेगा, जहां तक सड़क,बिजली , पानी, पात्रों को आवास, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करा दी जाएं। अधिकतर गांव में इन समस्याओं का निदान भी हो चुका है। जहां नहीं हुआ है,वहां अति शीघ्र काम चालू हो जाएगा।
उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए लोगों से आह्वान किया कि आगामी 6 मार्च को जमुनिया इंटर कालेज के मैदान में भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दहेज के दानव को समाज से मिटाना है। इसके लिए विशेष रूप से युवा वर्ग आगे आयें।
इस मौके पर ग्राम प्रधान विंदू चौधरी, ओमप्रकाश यादव, संतलाल सोनी, पप्पू सिंह,अजीत सिंह,रामकुमार, प्रेमचंद तिवारी,गुलाब,रीगन सिंह आदि मौजूद रहे।