सांसद गोपाल शेट्टी ने पावापुरी और जीव मैत्री धाम का किया दौरा
सांसद गोपाल शेट्टी ने पावापुरी और जीव मैत्री धाम का किया दौरा
* संवाददाता
पावापुरी : उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने पावापुरी तीर्थ व जीव मैत्री धाम का औपचारिक दौरा किया। सांसद शेट्टी ने इस दौरान सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां की संचालन प्रक्रिया को देखा तथा गौशाला व परिसर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की । सांसद शेट्टी का पावापुरी ट्रस्ट की ओर से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद शेट्टी ने 23 साल से इसका संचालन कर रहे के. पी. संघवी परिवार से भेंट कर इस कार्य को तन्मयता के साथ करने को लेकर उन्हें बधाई दी और कहा कि वे लोग जीवदया ,धर्म ,शिक्षा व परोपकार के अभूतपूर्व कार्य को करते हुए अपने जीवन को सार्थक और धन्य बना रहे हैं।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ समाजसेवी अजयराज पुरोहित, केशव शिक्षण संस्थान-मुम्बई के अध्यक्ष देवीलाल पुरोहित ,खँगारराम वाण एवं कमलेश पुरोहित उपस्थित थे।