सुपर स्टार और सांसद रवि किशन का म्यूज़िक वीडियो 'अयोध्या के श्री राम' हुआ रिलीज 

सुपर स्टार और सांसद रवि किशन का म्यूज़िक वीडियो 'अयोध्या के श्री राम' हुआ रिलीज 

सुपर स्टार और सांसद रवि किशन का म्यूज़िक वीडियो 'अयोध्या के श्री राम' हुआ रिलीज 

-श्री राम की भक्ति में खूब नाचे महादेव के भक्त और गोरखपुर के सांसद रवि किशन


* संवाददाता

      गोरखपुर के सांसद सह अभिनेता और महादेव के भक्त रवि किशन अभिनीत प्रभु श्री राम को समर्पित गीत 'अयोध्या के श्री राम' को रिलीज किया गया, जिसमें वे  प्रभु श्री राम की भक्ति में झूम कर नाचते नजर आये. रवि किशन स्टारर इस म्यूज़िक वीडियो को Muzzic Box के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो तेजी से  वायरल हो रहा है.लिंक :

https://www.youtube.com/watch?v=2aNwul4fQSc

     इस म्यूज़िक वीडियो में रवि किशन ख़ास अंदाज में नजर आये हैं .उनकी एनर्जी एक बार फिर से दर्शकों को भक्ति के भाव से सरोबोर कर देनेवाली है. 

    गाने की रिलीज के बाद रवि किशन ने कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझ जैसे राम भक्त को इस म्यूज़िक वीडियो के ज़रिए एक बार फिर से अपनी राम भक्ति जताने का सुअवसर प्राप्त हुआ और जन-जन तक पहुंचने का मौका मिला. हमारी ओर से यह सभी राम भक्तों के लिए एक छोटी सी सौगात है जो‌ यकीनन हर एक रामभक्त को ख़ूब पसंद आएगी. 

   उन्होंने आगे कहा कि  हर राम‌ भक्त का सपना रहा है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के प्रयासों से यह संभव हो सका है. इस महान उपलब्धि के बीच आज हमने म्यूज़िक वीडियो जारी किया है.
   अपने यूट्यूब चैनल Muzzic Box पर तरह तरह के गानों को पेश करने वाली एक्टर महक चौधरी ने राम की आस्था में डूबे गीत 'अयोध्या के श्री राम' के लॉन्च के अवसर पर कहा कि राम भक्ति से सराबोर यह गीत बहुत ही सुरीला और सुंदर है. जिस भक्ति भाव से इसे शूट किया गया है, वह भी देखने लायक है. मैं इस म्यूज़िक वीडियो में काम करने के लिए रवि किशन का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. माधव एस. राजपूत ने जिस अंदाज़ में इसे गाया, कम्पोज़‌ और निर्देशित किया है, उसकी भी जितनी प्रशंसा‌ की जाए कम ही होगी. यह निरंजन कुमार सिन्हा की बतौर निर्माता पहली पेशकश है.  इस गाने के गायक, संगीतकार और निर्देशक माधव एस. राजपूत  हैं. गीतकार मीनाक्षी, डीओपी शकील रेहान ख़ान, कोरियोग्राफ़र रिक्की गुप्ता  हैं.
   इस गाने के रिलीज अवसर पर रवि किशन, महक चौधरी, निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा, गायक, कम्पोजर व निर्देशक माधव एस. राजपूत के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने विशेष रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.