गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिक्षण महर्षि पंडित लल्लन तिवारी का सम्मान
गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिक्षण महर्षि पंडित लल्लन तिवारी का सम्मान
* संवाददाता
भाईंदर : भाईंदर से लेकर पालघर, पुणे से लेकर मातृभूमि उत्तर प्रदेश तक 60 से अधिक स्कूल और कॉलेज संचालित करने वाले देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी का , गुरु पूर्णिमा के पर्व पर स्थानीय पत्रकारों और समाजसेवियों ने सम्मान किया। क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार शिवपूजन पांडे तथा अन्य समाजसेवियों ने भाईंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित श्री तिवारी जी के कार्यालय में शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के महुअर कला, चंदौली के मूल निवासी पंडित लल्लन तिवारी ने अपनी मेहनत, लगन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से एक बड़ा शिक्षण साम्राज्य स्थापित करने के साथ-साथ, अनेक मंदिरों का निर्माण भी कराया है। भाईंदर पूर्व का आरएनपी पार्क स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर हजारों लोगों की श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। कोरोना संकटकाल में, पंडित लल्लन तिवारी ने जिस तरह से अपनी जान की परवाह ना करते हुए, देवदूत की तरह लोगों की मदद की थी।अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर कइयों की जान बचाने में सहायक बने थे। आगामी 20 जुलाई को उनका 73 वा जन्मदिन है। उम्र के इस पड़ाव पर भी पंडित लल्लन तिवारी जिस तरह से सक्रिय रुप से शैक्षणिक, धार्मिक और सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए हैं, वह लोगों की दुआओं का ही प्रतिफल है।