Rang Barse : राजस्थानी मंडल गोकुलधाम यशोधाम द्वारा होली पर हुआ रंगारंग आयोजन
Rang Barse : राजस्थानी मंडल गोकुलधाम यशोधाम द्वारा होली पर हुआ रंगारंग आयोजन
* संवाददाता
मुंबई : राजस्थानी मंडल गोकुलधाम यशोधाम द्वारा 38 वां होलिकोत्सव का कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था की ओर से स्थानीय विधायक सुनील प्रभु का सम्मान डाॅ.अनील काशीप्रसाद मुरारका ने राजस्थानी पगडी पहनाकर किया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक स्वप्निल टेमलकर , पूर्व नगरसेविका प्रिती साटम एवं कई बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
श्यामसुंदर पंसारी , रमेश मोदी,उमेश मोदी, कृष्णकुमार झुनझुनवाला परमेश्वरदयाल तुलस्यान, सुशील सिंघानिया , श्रीराम शर्मा, प्रदीप गोयल, रामानंद संगई, रमेश गोयल,श्रीकान्त अग्रवाल, कैलाश केजरीवाल, मधुसूदन केजरीवाल, विष्णु मुरारका, सुरेन्द्र गाडिया , सुशील पोद्दार एवं बड़ी संख्या में समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों की भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही। 130 सदस्य एक रंग के कुर्ते में यहां उपस्थित थे।
राजस्थानी लोकगीत गायक उमाशंकर गोयनका, प्रेम बियाला, प्रमोद शर्मा, प्रदीप पारीक , कुंदन मिश्रा, मेघराज पार्टी ने बांसुरी पर लोकगीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी भी उपस्थित रहे।
संस्था की तरफ से राजेन्द्रकुमार तुलस्यान ने आगन्तुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।