Samras Foundation ने किया कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह का सम्मान
Samras Foundation ने किया कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह का सम्मान
* संवाददाता
बोरीवली (मुंबई) : महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह का भव्य सम्मान किया गया। संस्था के चेयरमैन डॉ. किशोर सिंह ने संस्था की तरफ से उनका स्वागत करते हुए उन्हें जमीन से जुड़ा गरीबों और किसानों का सच्चा नेता बताया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी विनोद गुप्ता, समाजसेवी डॉक्टर शैलेश यादव, गोविंद यादव, युवा नेता लौकिक सूत्राले, तिलोत्तमा वैद्य, अमर यादव, आशीष फर्नांडीस, संस्था के उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, टी.के.उपाध्याय, पूरव गांधी तथा भोला वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने समरस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए डॉ. किशोर सिंह तथा उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद स्थित मड़ियाहूं के टेकारी गांव निवासी कुंवर वीरेंद्र सिंह ने राजनीति की शुरुआत सन 1984 से तब किया जब वे खुटहन से जिला सहकारी बैंक के निदेशक चुने गए। इसी के बाद अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। इस पद पर वे 2009 तक कायम रहे। 1988 में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा 1990 में विधान परिषद सदस्य चुने गए। 1999 में उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चुने गए। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दल में संगठन के कई पदों पर भी उन्होंने कार्य किया है।