समरस फाउंडेशन ने किया जेल अधीक्षक राम शिरोमणि यादव का सम्मान
समरस फाउंडेशन ने किया जेल अधीक्षक राम शिरोमणि यादव का सम्मान
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर। भारत गांवों का देश है। कहते हैं कि भारत की आत्मा गावों में बसती है। गांव की मिट्टी में पलकर कामयाबी के शिखर तक पहुंचने वाली अनेक विभूतियां आज देश का नाम रोशन कर रही हैं। जौनपुर के बदलापुर तहसील स्थित मोलनापुर गांव के मूलनिवासी तथा विद्यार्थी जीवन में कई खेलों में जनपद का सिरमौर रहे राम शिरोमणि यादव आज उन्नाव जेल के अधीक्षक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के महासचिव तथा मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने आज उनके घर जाकर संस्था की तरफ से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तथा प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार यादव, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव उपस्थित रहे। 1994 में जिला कारागार, फतेहगढ़ में डिप्टी जेलर के रूप में सेवा शुरू करने वाले राम शिरोमणि यादव उत्तर प्रदेश की विभिन्न जिलों में डिप्टी जेलर के रूप में सेवा देने के बाद 2012में जिला कारागार, आगरा में जेलर तथा 2021 मे जिला कारागार, सीतापुर में जेल अधीक्षक के रूप में पदोन्नत हुए। वर्तमान समय में वे जिला कारागार उन्नाव में जेल अधीक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। विद्यार्थी जीवन से ही मृदुभाषी तथा मिलनसार रहे श्री यादव आज भी अपनी पुरानी यादों को साझा करना नहीं भूलते।