&TV शो ‘भीमा‘ में भीमा का मुख्य किरदार निभाएंगी तेजस्विनी सिंह ! 

&TV शो ‘भीमा‘ में भीमा का मुख्य किरदार निभाएंगी तेजस्विनी सिंह ! 

&TV शो ‘भीमा‘ में भीमा का मुख्य किरदार निभाएंगी तेजस्विनी सिंह ! 

* बॉलीवुड रिपोर्टर

    एण्डटीवी के नये शो ‘भीमा‘ के प्रोमो के प्रसारण के बाद से ही इंडस्ट्री में इसके टाइटल रोल को निभाने वाली नन्हीं बच्ची को लेकर चर्चा सुर्खियों में है। तेजस्विनी सिंह को इस शो में 8 वर्षीय भीमा का किरदार निभाने के लिये चुना गया है। शो का निर्माण राज खत्री प्रोडक्शन्स द्वारा किया जा रहा है। भीमा की भूमिका निभाने को लेकर बेहद खुश तेजस्विनी सिंह ने कहा, ‘‘भीमा का किरदार निभाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह मेरे लिये बहुत खुशी की बात है और मेरे दोस्त एवं परिवार वाले भी बहुत ज्यादा खुश हैं। हैं। हमने हाल ही में इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। शो की टीम मेरी लाइनें याद करवाने और इस किरदार के लिये तैयार करने में मेरी मदद कर रही है। मैं हर दिन बहुत कुछ सीख रही हूं और भीमा की कहानी को परदे पर दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इस शो के लिये हम बहुत मेहनत कर रहे हैं और उसे दर्शकों को दिखाने के लिये मैं उत्सुक हूं।‘‘ अपने किरदार के बारे में विस्तार से बताते हुये वह आगे कहती हैं, ‘‘भीमा जिज्ञासा और उत्सुकता का दिलचस्प मिश्रण है। वह अक्सर सवाल पूछती रहती है और उस दुनिया को समझने की कोशिश करती है, जिसमें वह रहती है। उसकी आंखों में साहस और दृढ़ संकल्प की चमक है, जो उसकी जीवंत प्रकृति को दिखाता है। उसे अपने दोस्तों और बहन के साथ गेम्स, खासतौर से कंचे खेलना अच्छा लगता है। अपनी मां (स्मिता साबले) और चचेरे भाई कुंदन के साथ उसका सबसे करीबी रिश्ता है, लेकिन अपनी ताई के साथ उसकी नहीं बनती है।‘‘ 
 
तेजस्विनी ने इस शो के लिये शूटिंग शुरू कर दी है और उसने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘सेट पर मेरा पहला दिन बेहद रोमांचक था। हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ के अंदरूनी इलाकों में शूटिंग कर रहे थे। मैं गांव के सुंदर दृश्य देखकर मंत्रमुग्ध हो गई, जहां पर एक खूबसूरत खेत और तालाब भी था। वहां पर गांववालों से मिलना एक अद्भुत अनुभव था। पूरा वातावरण भीमा की कहानी को जीवंत करने के लिए एकदम सही था। इस अविश्वसनीय यात्रा की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी।‘‘ शो के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा, ‘‘1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित शो ‘भीमा‘ में भीमा नाम की एक छोटी सी बच्ची की कहानी दिखाई गई है। यह भीमा के रास्ते में आने वाली परेशानियों और समान अधिकारों के प्रति उसकी यात्रा पर केन्द्रित एक सोशल ड्रामा है। इसमें दर्शकों को उसका साहसिक सफर देखने को मिलेगा, जहां वह उसके परिवार वालों, समाज एवं आर्थिक स्थितियों से उत्पन्न हुये मुश्किल हालातों से संघर्ष करती नजर आयेगी। कई अन्यायों और भेदभाव का सामना करने के बावजूद, वह निडर होकर इन बाधाओं को पार करने की पूरी कोशिश करती है।‘‘ 
   तेजस्विनी सिंह को भीमा के रूप में देखिये, 6 अगस्त 2024 से, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!