फिल्मों में देवी देवताओं के अपमान पर रोक लगाए इम्पा - उदय भगत
फिल्मों में देवी देवताओं के अपमान पर रोक लगाए इम्पा - उदय भगत
* बॉलीवुड रिपोर्टर
मुम्बई : फ़िल्म निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन "इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स असोसिएशन " यानि इम्पा के एक सदस्य उदय भगत ने फ़िल्म , वेब सीरीज सहित मनोरंजन जगत के हर क्षेत्र में धार्मिक भावना आहत करने वाले कंटेंट , पोस्टर के खिलाफ सर्कुलर लाने की मांग इम्पा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा से की है । अभय सिन्हा के नाम इम्पा को भेजे मेल में उदय भगत ने कहा है कि आजकल मात्र चर्चा में रहने के लिए कुछ नामचीन निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में ऐसे दृश्य रख देते हैं जिससे हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं । सेंसर बोर्ड भले ही उन दृश्यों को काट दे लेकिन उससे पहले वह दृश्य या पोस्टर को जान बूझ कर वायरल किया जाता है ।
उदय भगत ने आगे कहा है कि मनोरंजन के संसाधनों में क्रिएटिविटी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश की बहुसंख्यक आबादी की भावनाएं आहत करना गलत है । उदय भगत ने डॉक्यूमेंट्री मेकर लीना मणिकेलई द्वारा अपनी फिल्म के पोस्टर में माता काली को सिगरेट पीते दिखाए जाने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि अगर वो इम्पा की सदस्य हैं तो तत्काल उनके खिलाफ प्रस्ताव लाया जाए और उनकी सदस्यता रद्द की जाए ।
उल्लेखनीय है कि हाल के कुछ बरसो में बहुत सी ऐसी फिल्में और वेब सीरीज आईं हैं जिसमें हिन्दू धर्म पर प्रहार किया गया । यही नहीं फिल्मों के नाम में भी देवी देवताओं का अपमान किया गया । सेक्सी दुर्गा , लक्ष्मी बम आदि कुछ इसके उदाहरण हैं ।