सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में वागले को हुआ हीट स्ट्रोक ?
सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में वागले को हुआ हीट स्ट्रोक ?
* बॉलीवुड रिपोर्टर
कोई इसे ग्लोबल वॉर्मिंग कहे या फिर हमें सजा देने का प्रकृति का तरीका, लेकिन कोई भी गर्मी की इस भयानक गर्म हवाओं से नहीं बच सकता। सोनी सब का जीवन के सार वाला शो ‘वागले की दुनिया’, एक नई कहानी लेकर आया है, जिसमें इस गर्म मौसम में रफ्तार कम करने और फिट रहने पर जोर दिया गया है।
राजेश (सुमीत राघवन) ही एकमात्र ऐसा है जो कि गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच हाइड्रेट रहने और खुद का ख्याल रखने की अहमियत समझता है। उसने पूरे साईं दर्शन सोसाइटी और अपने ऑफिस में बतौर गाइड एक पर्चा बांटा है। वैसे उसके अपने ही परिवार, सोसाइटी के लोगों और उसके ऑफिस के साथियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। इन गाइडलाइन्स के महत्व के बारे में बताने के लिये उसने कुछ ज्यादा ही मेहनत की, और बदकिस्मती से वह खुद ही गर्म हवाओं का शिकार बन गया और हीट स्ट्रोक से पीड़ित हो गया।
वैसे हर कोई उसकी सेहत को लेकर चिंतित और परेशान है। राजेश अपनी ही गाइडलाइन्स को याद करके खुद को शांत करने की कोशिश कर रहा है, जिससे हर किसी को यह मानने पर मजबूर होना पड़ा कि दिमाग शांत रखना चाहिये और उससे शरीर जल्दी ठीक होता है। अपनी बेहतरीन कहानी के साथ ‘वागले की दुनिया’ ऐसा करने में फिर कामयाब रहा। एक सरल-सा मैसेज है जो काफी काम का हो सकता है और यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि क्या राजेश इस हीट स्ट्रोक से ठीक हो पाएगा। वैसे हमें इस खतरनाक गर्म हवाओं से थोड़ी राहत पाने के लिये उसकी सलाह पर ध्यान जरूर देना चाहिये।
राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन कहते हैं, “यह हमारे शो की खासियत है, हम आम मुद्दों को उठाते हैं और ऐसा कंटेंट तैयार करते हैं जो कि आम लोगों के काम का हो। अपनी प्रकृति मां को नजरअंदाज करके हमने अपने लिये ही मुसीबत खड़ी कर ली है, इसलिये इस गर्मी से बचने के लिये हमें खुद को बचाने के लिये पूरी कोशिश करनी चाहिये। यह हल्के में लेने वाली चीज नहीं है और हीट स्ट्रोक से बचने के लिये सावधानी बरतनी चाहिये। ‘वागले की दुनिया’ हमेशा ही इसी तरह की प्रासंगिक स्टोरी लाइन के साथ आपके सामने ऐसी कहानियां और ढ़ेर सारे ठहाके लाने की कोशिश करेगा। तो फिर हाइड्रेट रहें, घर के अंदर रहें और ‘वागले की दुनिया’ देखते रहिये।”
- ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नए किस्से’, सोमवार-शनिवार, रात 9 बजे से केवल सोनी सब पर ...