अंतरराष्ट्रीय सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित श्रावणी उपाक्रम 30 अगस्त को
अंतरराष्ट्रीय सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित श्रावणी उपाक्रम 30 अगस्त को
* संवाददाता
दहिसर : ब्राह्मण समाज की प्रख्यात संस्था "अंतरराष्ट्रीय सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद" द्वारा आयोजित और सरयू माता से प्रेरित श्रावणी उपाकर्म समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होने जा रहा है। 30 अगस्त 2023 को सुबह 7.30 बजे से बोरीवली पूर्व के संजय गांधी नेशनल पार्क स्थित नदी किनारे यह आयोजन होगा। इस आयोजन में मुंबई और ठाणे निवासी ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में एकत्रित होंगे।
इस आयोजन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए डा. आर.के. चौबे (प्रमुख सरयूसेवक ) या डा. राधेश्याम तिवारी ( सरयू महासचिव ) से विप्रगण संपर्क कर सकते हैं।