प्रबोधन कुर्ला स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन हुआ संपन्न

प्रबोधन कुर्ला स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन हुआ संपन्न

प्रबोधन कुर्ला स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन हुआ संपन्न

* संवाददाता

    कुर्ला : प्रबोधन कुर्ला प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन हाल ही में कुर्ला पश्चिम स्थित राजे शिव छत्रपति खेल मैदान में बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष का विशेष आकर्षण ‘पक्षी’ थीम पर आधारित 15 रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ रहीं, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों ने पक्षियों के संरक्षण और जागरूकता का संदेश दिया। इस शानदार आयोजन में कुल 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अभिनेता संजय मोने, नीलेश गोपनारायण, कोरियोग्राफर सुभाष नकाशे, अश्विन मेश्राम, प्रेमसागर मेस्त्री, रामदास भोसले, भालचंद्र दलवी, प्रमोद मोरजकर, अजय शुक्ला, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, संस्था के अध्यक्ष और शिवसेना उपनेता भाऊ कोरगांवकर, ट्रस्टी शलाका कोरगांवकर, जयदीप हांडे, नीलेश कोरगांवकर, प्रधानाध्यापिका विद्या फलके और शिक्षिका विशाखा परब सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

किरण और वैशाली वावरे तथा साईनाथ और महानंदा बनसोडे को अनुकरणीय माता-पिता के रूप में सम्मानित किया गया। शिक्षकों में विभावरी शिरगांवकर (पूर्व-प्राथमिक), शुभांगी मेमाने (प्राथमिक) और सुदर्शन शिर्के (माध्यमिक) को रचनात्मक शिक्षक पुरस्कार से नवाज़ा गया। यह स्नेह संमेलन न केवल विद्यार्थियों के लिए एक मंच बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक संदेश भी दे गया।