Holi Special : अक्षरा सिंह ने गा दिया "फलनवा के बेटा" तो हो गया वायरल !
Holi Special : अक्षरा सिंह ने गा दिया "फलनवा के बेटा" तो हो गया वायरल !
* भोजपुरिया रिपोर्टर
भोजपुरी की खूबसूरत और सिंगर एक्टर अक्षरा सिंह का भी होली गीत आखिरकार आ ही गया, जिसमें एक बार फिर से वह बड़े ही स्वैग से नजर आई हैं। अक्षरा सिंह के होली गीत का टाइटल है 'फलनवा के बेटा', जो उनके अपने ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
अक्षरा के फ़ैन्स को होली के अवसर पर उनके गानों का बेसब्री से इंतजार था जो इस गाने के साथ खत्म हो रहा है। एक बार फिर से अक्षर अपने चिर-परिचित अंदाज में भव्यता के साथ नजर आई हैं। इस गाने के जरिए अक्षरा ने अपने फ़ैन्स को होली के खनकते गीत- संगीत से सराबोर किया है। गाना बेहतरीन है और इसकी प्रस्तुति भी अक्षरा सिंह के स्टाइल में हुई है।
इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और अपनों के साथ होली खेलने का मजा ही कुछ और होता है। ऐसे में जब अपने ही होली में ना आए तो एक शिकायत सी होती है जो इस गाने की थीम है। मैंने उसे अपने गाने में पिरोया है और आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। उम्मीद करती हूं कि आप इस गाने को सुपर-डुपर हिट बनाएंगे।
अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और भी गाने हुए लेकर वे आनेवाली हैं।अक्षरा के गाने होली में ना हो ऐसा हो नहीं सकता। इसलिए तैयार हो जाइए मेरे गानों के साथ अपनी होली को यादगार बनाने के लिए।
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह को दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने का हुनर मालूम है। इसलिए वह समय-समय पर उनके मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक गाना लेकर आती रहती हैं। ऐसे में इस होली उनका गाना फलनवा के बेटा भी समर्पित है। इसके गीतकार छोटू यादव और संगीतकार छोटू रावत हैं। कंपोजीशन धनंजय सिंह कान्हा का हैऔर पीआरओ हैं रंजन सिन्हा।