बोरीवली स्टेशन के पास के फुटपाथ और सड़कें फेरीवालों की गिरफ्त में : पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मनपा आयुक्त को लिखा पत्र !
बोरीवली स्टेशन के पास के फुटपाथ और सड़कें फेरीवालों की गिरफ्त में : पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मनपा आयुक्त को लिखा पत्र !
- आवागमन की समस्या से नागरिकों का हाल, बेहाल
- अनगिनत शिकायतें प्राप्त होते ही एक्शन मोड पर आए पूर्व साँसद गोपाल शेट्टी
* विशेष संवाददाता
बोरीवली : बोरीवली रेलवे स्टेशन के आसपास फेरीवालों का उपद्रव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। फेरीवालों द्वारा यहां के फुटपाथों और सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करके धड़ल्ले से व्यवसाय किया जा रहा है। इन सब का खामियाजा बोरीवली के नागरिक भुगत रहे हैं। बोरीवली स्टेशन के आसपास पैदल चलनेवाले राहगीरों की मुश्किलें जहां बढ़ गईं हैं वहीं आवागमन करनेवाले वाहनों को अक्सर जाम जैसी कठिनाई का सामना भी करना पड़ रहा है, क्योंकि फेरीवालों ने अधिकांश मार्ग पर कब्जा कर रखा है। इससे त्रस्त नागरिकों ने उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी से शिकायत करके अवैध फेरीवालों के कहर और परेशानियों से बचाने का निवेदन किया। जिसके बाद सांसद गोपाल शेट्टी तुरंत एक्शन मोड पर आ गए और नागरिकों की इस समस्या का तत्काल समाधान निकालने के लिए महानगरपालिका आयुक्त भूषण गगराणी को पत्र लिखकर बोरीवली में फेरीवालों के इस उत्पात से बोरिवलीकरों को बचाने का आग्रह कर दिया।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा mybmc आयुक्त को लिखे गए पत्र के अनुसार बोरीवली रेलवे स्टेशन के आसपास गत कई वर्षों से फेरीवालों का उपद्रव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बोरीवली रेलवे स्टेशन के सामने तीन महत्वपूर्ण स्थान हैं जिसमें बोरीवली पुलिस स्टेशन, आर सेंट्रल महानगरपालिका कार्यालय और यहीं पास ही बोरीवली न्यायालय भी है। इतने महत्वपूर्ण स्थान पर फेरीवालों के कारण हो रही दिक्कतों के बावजूद आर/सेंट्रल मनपा कार्यालय द्वारा फेरीवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और फेरीवालों के उपद्रव को देखकर भी मनपा उपायुक्त कार्यालय भी खामोश रहता है।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी के अनुसार मनपा और विधान-सभा के सत्र के दौरान मनपा सदन और महाराष्ट्र विधान सभा में चुने गये जन प्रतिनिधि समय-समय पर इस बारे में अपनी आवाज उठाते रहते हैं। उस समय कार्रवाई होती भी दिखती है, पर ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से की जाती रहे तो स्थिति नियंत्रण में रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं करने पर देखा जा रहा है कि फिर से वही भयानक स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
पूर्व साँसद शेट्टी के अनुसार हाल के दिनों में ही मुझसे बोरीवली के अनेक नागरिकों ने शिकायत की है कि इन फेरीवालों द्वारा लड़कियों/महिलाओं के साथ छेड़छाड़, आय टीजिंग से लेकर अश्लील कमेंट्स तक किया जाता है जो असहनीय हो रहा है। यह भी संज्ञान में लेने की बात है कि यहां बड़ी संख्या में फेरीवाले बाहरी इलाकों से आ रहे हैं और इस तरह का गलत व्यवहार कर रहे हैं।जिससे डर है कि भविष्य में यातायात के अलावा बोरीवली में कानून और व्यवस्था की भी स्थिति बिगड़ जाएगी।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने लिखा है कि बोरीवली में कई इमारतों के पुनर्विकास (एफएसआई में वृद्धि) के कारण यहां जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।लोगों को अपनी दैन्यदिनी आवश्यकताओं के लिए जरूरी सामान खरीदने की व्यवस्था करना भी आवश्यक है। यह स्थिति स्वाभाविक रूप से उत्पन्न हुई है क्योंकि बाजार के साथ-साथ निजी स्थानों पर भी फेरीवालों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद अगर कोई सड़क पर बैठकर सब्जी, फल, फूल बेचता है और मनपा उस पर नियंत्रण तक नही रखती है, तो हम समझ सकते हैं कि फेरीवाले बहुत बड़े पैमाने पर दुकानों में उपलब्ध सामान सड़क पर बेचने लगे हैं। यदि महानगरपालिका और पुलिस ने सही समय पर उचित ध्यान नहीं दिया तो संकेत हैं कि आनेवाले समय में फेरीवाले बोरीवली में एक बड़ा उपद्रव बन जाएंगे। अतः इस मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई करें और जो कार्रवाई आप कर रहे हैं उससे मुझे अवगत कराएं, यह निवेदन है।