पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने दी मनपा अधिकारियों को चेतावनी : खड्डों में आज वृक्षारोपण किया है, अब करेंगे घेराव !
पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने दी मनपा अधिकारियों को चेतावनी : खड्डों में आज वृक्षारोपण किया है, अब करेंगे घेराव !
* अमित मिश्रा
महानगरपालिका के कुछ अधिकारियों की लापरवाही से कांदिवली के ओल्ड लिंक रोड और शिवाजी कॉम्पलेक्स के जंक्शन पर स्थित 2 फिट गुणे 30 फिट का अत्यंत विशाल खड्डा हजारों नागरिकों एवम् वाहनचालकों के जी का जंजाल बना हुआ है।इस खड्डे से न सिर्फ यहां का यातायात बाधित हो रहा है बल्कि भारी बारिश के चलते इस खड्डे में पानी का हुआ जमाव नागरिकों के लिए दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है। उनकी जान आफत में है पर स्थानीय मनपा प्रशासन हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रहा है।
वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव द्वारा बार बार इस संदर्भ में महानगरपालिका अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी जब उनके कानों पर जूं नहीं रेंगी तो अंत में कमलेश यादव ने जो किया वह एक्शन वायरल होकर मुंबई मनपा अधिकारियों के जी का जंजाल बनता नजर आ रहा है।
पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव आज सुबह अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उसी एक्सीडेंट जंक्शन वाले खड्डे के पास पहुंच गए और उस खड्डे में उतरकर वृक्षारोपण कर दिया।
इसके बाद मनपा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि ये खड्डे नहीं भरे गए तो अगले एक्शन को झेलने के लिए मनपा अधिकारी तैयार रहें क्योंकि उन अधिकारियों की लापरवाही और नीतियों से सभी नागरिक पूरी तरह से तंग हो चुके हैं, ऐसे में अब उन अधिकारियों का घेराव ही एकमात्र विकल्प बचता है।
इस संदर्भ में श्री कमलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भी वार्निंग दे दी है। अब देखना ये है कि मनपा अधिकारी अपनी जिम्मेदारी कब निभाते हैं ।