अपनी सांसद निधि से निर्मित ओपन जिम का सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन
अपनी सांसद निधि से निर्मित ओपन जिम का सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन ....
* अमित मिश्रा
मालाड : खेल के विकास और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सदा से सहयोग और प्रयास करते रहने वाले उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने लोगों को स्वस्थ्य एवम् फिट रखने के लिए भी सुंदर प्रयास किया है। श्री शेट्टी ने अपनी सांसद निधी से मालाड में एक सर्व सुविधायुक्त ओपन जिम का निर्माण कराया है।
सप्तर्षि सहकारी गृह संस्था, म्हाडा इमारत, भूमी पार्क के पास , मालाड पश्चिम में बने इस जिम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद श्री गोपाल शेट्टी के कर कमलों से हुआ। जिसके लिए एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था।
इस समारोह में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के साथ चारकोप के विधायक श्री योगेश सागर विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही इस आयोजन में भूषण वाडे, अर्चना वाडे तथा सोसाइटी के सभी पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।