बोरीवली में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन

बोरीवली में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन

 बोरीवली में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन

- जनसेवक गोपाल शेट्टी ने सरदार पटेल द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने का किया आह्वान

* अमित मिश्रा

   बोरीवली : आज 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में बोरीवली के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लौहपुरुष सरदार पटेल को अपनी प्रेरणा मानने वाले बोरीवली के प्रसिद्ध और लोकप्रिय कार्यसम्राट जनसेवक गोपाल शेट्टी ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

   इस अवसर पर अपने संबोधन में जनसेवक गोपाल शेट्टी ने वहां उपस्थित नागरिकों से सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्रहित में कार्य करते रहने का आह्वान किया।

  इस आयोजन में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ सैकड़ों नागरिक, कार्यकर्ता और देवनगर के निवासी उपस्थित रहे।