अमर शहीद वीरांगना उदादेवी पासी जी महिला गौरव सम्मान समारोह में पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने की शिरकत

अमर शहीद वीरांगना उदादेवी पासी जी महिला गौरव सम्मान समारोह में पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने की शिरकत

  अमर शहीद वीरांगना उदादेवी पासी जी महिला गौरव सम्मान समारोह में पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने की शिरकत

* संवाददाता

      कांदिवली : अखिल भारतीय पासी विकास मंडल मुंबई द्वारा अमर शहीद वीरांगना उदादेवी पासी जी महिला गौरव सम्मान का भव्य आयोजन किया गया।

     इस अवसर पर कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

  अखिल भारतीय पासी विकास मंडल मुंबई द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के दौरान  पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने अमर शहीद वीरांगना उदादेवी पासी के महान कृतित्व को याद किया और उनकी देशभक्ति को वंदन करते हुए पासी समाज के नागरिकों को उनके महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के लिए कुछ विशेष कर गुजरने का आह्वान किया।

   समारोह के दौरान ही पासी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज का नाम रौशन करने वाली  सुमन सरोज, नीतू सरोज, पूनम सरोज, प्रतिभा पासी,  मीडिया रिपोर्टर निशा सरोज, मीरा पासी तथा पूजा सरोज सहित पासी समाज की नारी शक्ति बनीं अनेक महिलाओं को पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव , पूर्व नगरसेवक श्री दीपक उर्फ बाला तावड़े , पूर्व नगरसेविका संध्या विपुल दोषी तथा पूर्व नगरसेविका रुखसाना सिद्दीकी द्वारा सम्मानित किया गया।

  इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव तथा पूर्व नगरसेवक श्री दीपक उर्फ बाला तावड़े ने जल्द ही पासी समाज भवन बनाने में सहायता करने की बात भी कही।

   बता दें कि पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने अपने मार्गदर्शन में एक सड़क को वीरांगना उदादेवी पासी जी का नाम दिलाया है, जिसका उद्घाटन 24 दिसंबर 2022 को करने की बात उन्होंने कही है।