Modi@9 कांदिवली में हुए विशाल बुद्धिजीवी सम्मेलन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत
Modi@9 कांदिवली में हुए विशाल बुद्धिजीवी सम्मेलन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत
* अमित मिश्रा
कांदिवली : भाजपा कांदिवली विधानसभा द्वारा बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस भव्य आयोजन में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय और जुझारू सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सांसद गोपाल शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष में देश और जनता के हित में किये हुए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया ।
पायोनियर हाईस्कूल, कांदिवली में आयोजित इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं महाराष्ट्र प्रभारी सी. टी. रवी, वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह, विधायक अतुल भातखलकर, उत्तर मुंबई भाजपा अध्यक्ष गणेश खणकर, संजय उपाध्याय, एड. ज्ञानमुर्ती शर्मा तथा योगेश वर्मा सहित मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।