"स्वामी समर्थ" की अभिनेत्री अपूर्वा देशमुख के घर पधारे विघ्नहर्ता
"स्वामी समर्थ" की अभिनेत्री अपूर्वा देशमुख के घर पधारे विघ्नहर्ता
_ आकर्षक सजावट के साथ स्थापित श्री गणेश की मूर्ति का दर्शन करने उमड़ा बॉलीवुड
* अमित मिश्रा
अंधेरी : प्रसिद्ध धारावाहिक स्वामी समर्थ सहित अनेकों धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय कर चुकी प्रसिद्ध मॉडल और मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री अपूर्वा देशमुख के घर भी भगवान श्री गणेश का आगमन हुआ है।
अपूर्वा ने बताया कि पिछले 32 वर्षों से हमारा परिवार भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति, घर में स्थापित करता आ रहा है और 10 दिनों तक हम भगवान श्री गणेश की पूजा,अर्चना और सेवा बड़े ही भक्तिभाव से करते हैं।
ये पूछने पर कि आपने भगवान श्री गणेश जी से अपने और अपने परिवार के लिए आखिर क्या मांगा ? अपूर्वा ने कहा कि "विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी ने अब तक हमें बहुत कुछ दिया है । मान, प्रतिष्ठा, सुख, शांति तथा वैभव सबकुछ। ऐसे में मैंने भगवान श्री गणेश जी से सिर्फ इतना ही कहा है कि इसी तरह हर वर्ष हमारे घर पधारते रहिए और अपनी कृपा सम्पूर्ण देशमुख परिवार पर बरसाते रहिए ।"
अभिनेत्री अपूर्वा द्वारा भव्य सजावट के साथ स्थापित की गई दिव्य गणेश मूर्ति का दर्शन करने बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी फिल्म जगत, नाट्य जगत, फैशन जगत तथा मीडिया जगत की अनेक हस्तियां आ रही हैं।