मीरा भाईंदर मनपा आयुक्त संजय काटकर से भाजपा नेताओं ने की सदिक्षा भेंट
मीरा भाईंदर मनपा आयुक्त संजय काटकर से भाजपा नेताओं ने की सदिक्षा भेंट
* संवाददाता
मीरा रोड : भाजपा नेता अमरजीत मिश्रा, महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे एवम् पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने नवनियुक्त मीरा भाईंदर मनपा आयुक्त संजय काटकर से भाजपा नेताओं ने की सदिक्षा भेंट सदिच्छा भेंट की।
पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता अमरजीत मिश्रा जी ने शाल, श्रीफल एवं स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी द्वारा लिखित "माझी जन्मठेप "पुस्तक उन्हें प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मुलाकात में मीरा भाईंदर के विशेष सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई जिसको आयुक्त संजय काटकर जी ने बड़े ही ध्यान से सुना और भविष्य में सभी समस्याओं का समाधान करने एवं मीरा भाईंदर के चौमुखी विकास के लिए काम करने की अपनी प्रबल इच्छा जताते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।