आशय मिश्रा कहते हैं “मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि दर्शकों ने मुझे वैभव के रूप में पसंद किया”
सोनी सब के ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ अभिनेता
आशय मिश्रा कहते हैं “मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि दर्शकों ने मुझे वैभव के रूप में पसंद किया”
* प्रतिनिधि
* सोनी सब के ‘शुभ लाभ-आपके घर में’ में आपका सफर कैसा रहा है?
- मेरा सफर बहुत ही कमाल का रहा है और आप जिन को-स्टार्स, टीम, प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर रहे हैं वह सफर और भी बेहतर होता जाता है और हां, आपका किरदार कितना बेहतर कर रहा है, उससे भी फर्क पड़ता है। कुल मिलाकर, मेरे लिये अच्छा अनुभव रहा है। जब मैंने मनन को रिप्लेस किया तो पहले मैं थोड़ा डरा हुआ था, क्योंकि वे इस शो से बाहर हुए और मैं इस शो का हिस्सा बन गया, इसलिये थोड़ा डरा हुआ था कि दर्शक मुझे पसंद करेंगे या नहीं? क्या वे मुझे वैभव के रूप में स्वीकार करेंगे या नहीं, क्योंकि जब शो लॉन्च होता है तो किरदार की पहली झलक ही उसकी छवि बन जाती है। ऐसे में अब जब आप किसी को रिप्लेस कर रहे हैं तो किसी को भी दर्शकों को समझाने के लिये थोड़ा वक्त तो लगता ही है। लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि लोगों ने मुझे स्वीकार किया और यह वाकई शानदार है।
* परदे पर पिता की भूमिका निभाना कैसा लगा?
- यह पहली बार नहीं है कि मैं किसी शो में एक पिता की भूमिका निभा रहा हूं, पहले भी लीप के बाद मैंने पिता की भूमिका निभाई है। एक पिता का किरदार वाकई बहुत मजेदार होता है, क्योंकि शो में बच्चों के साथ काम करना बहुत मजेदार अनुभव होता है। हम खूब मजे करते हैं, खूब बातें करते हैं, खूब खेलते हैं, तो यह सचमुच बहुत अच्छा और मजेदार होता है जब बच्चे यहां होते हैं। किरदार की बात करें तो यदि आप मुझसे पूछेंगे तो यह एक क्रैसेडो होता है जोकि शो के दौरान आप समय के साथ किरदार के लिये तैयार करते हैं और जब शो में लीप आता है तो उसके साथ-साथ परिपक्वता आती है। जहां आपको यह जानने की जरूरत होती है कि सारे किरदार किस दौर से गुजरे हैं, आप किन चीजों से होकर गुजरे हैं या फिर कितना वक्त छूट गया है, हमारे मामले में वह समय सात साल का था और सात सालों में काफी कुछ बदल सकता है, लेकिन जख्म अभी भी हरे हैं क्योंकि इस शो में मैंने अपना बच्चा खोया है, जोकि अपने आपमें भावनाओं का बवंडर लेकर आता है। मैं कह सकता हूं कि काफी सीखने को मिला। यह काफी मुश्किल रहा है, क्योंकि मैंने अपने पिछले शो में जो किया था उससे कुछ अलग करना चाहता था। इसमें लेखन भी आता है कि स्क्रिप्ट कितनी अच्छी लिखी गई हैं और बतौर किरदार मैं क्या कर रहा हूं।
* परदे पर तनिशा और आपकी केमेस्ट्री जबर्दस्त है और फैन्स आपके एक साथ आने की उम्मीद कर रहे हैं, ऑफ-स्क्रीन उनके साथ आपका तालमेल कैसा है?
- मेरा मानना है कि ऑफ-स्क्रीन आपका कैसा तालमेल है, वही परदे पर नजर आता है। हम बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। यहां तक कि अभिराज का किरदार निभा रहे करण और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं। मैं मानता हूं कि परदे के बाहर आपके बीच कैसा रिश्ता है, वह परदे पर भी नजर आता है। श्रेया और मेरे बीच वाकई काफी अच्छा रिश्ता है और हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, इसलिये, फैन्स को वह केमेस्ट्री नजर आती है। वह अनुशासित एक्टर हैं, वह उन लोगों में से हैं जोकि तालमेल बनाकर चलती है और वह समझती हैं, तो एक्टर के रूप में काम करना आसान और मजेदार हो जाता है।
* क्या आप बता सकते हैं कि किस चीज ने आपको एक्टर के तौर पर कॅरियर बनाने के लिये प्रेरित किया?
- संगीत में औपचारिक ट्रेनिंग के साथ शुरूआत से ही मंच पर मैं काफी सक्रिय रहा हूं और खेलों से जुड़ा होने के कारण, मैंने कई सारी को-करिकुलर और सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया है। हमेशा ही मेरे सीनियर्स, मेंटर्स और मेरे टीचर्स ने मेरा हौसला बढ़ाया है कि मैं एक्टिंग को चुनूं, जोकि हमेशा से ही मेरे अंदर था और किस्मत ने मुझे मौका दिया। मैंने बस अपने दिल की सुनी और एक्टिंग में कूद गया, क्योंकि मुझे समझ आ गया था कि मैं इसमें अच्छा हूं। यह एक ऐसी चीज थी, जिसे मैं बचपन से ही करता आ रहा हूं।
* इस शो में आगे क्या होने वाला है, उसके बारे में कुछ बता सकते हैं?
- एक्टर्स के रूप में आपको जो स्क्रिप्ट मिलती है आपको उतना ही पता होता है। इसलिये, यदि आप फिलहाल आगे क्या होने वाला है उसके बारे में पूछेंगे तो मुझे काफी सारे ट्विस्ट होते नजर आ रहे हैं। व्यक्तिगत जीवन, प्रोफेशनल जीवन और परिवार में काफी सारे एहसास होने वाले हैं, मैं आपको इस शो के भविष्य के बारे में बस इतना ही बता सकता हूं।
* एक किरदार के रूप में वैभव की कौन-सी बात उसे अलग बनाती है? इस शो के दौरान आपने ऐसा कुछ सीखा है जो हमेशा आपके साथ रहेगा?
- बिलकुल! जब बात सीखने की आती है तो आपके द्वारा निभाया गया हर किरदार एक नये शेड, नई सीख, एक नये अनुभव के साथ आता है और यह चीजें आपको काफी कुछ सिखाती हैं। इस शो का हर किरदार अनूठा है। हर किरदार की अपनी सोच, उसका अपना नजरिया है और उन्होंने इस शो में कई सारी परतों को जोड़ा है और उनमें वैभव अलग है क्योंकि उसे बहुत ही अच्छी तरह से गढ़ा गया है। इस शो के सफर के साथ, एक आलसी लड़के से लेकर अपने जीवन में कुछ बेहतर करने और फिर उस मुकाम पर पहुंच जाना कि आपको पता ही नहीं है कि जिंदगी आपको किस दिशा में लेकर जाना चाहती है। फिर वहां से आखिरकार उन बातों का एहसास होना, जिससे कि वह कुछ ऐसे फैसले और चुनाव करता है, जो उसे एक नये सफर पर ले जाने में मदद करती है, जिससे सही मायने में वैभव बाकी अन्य किरदारों से अलग बनता है।
* बतौर एक्टर आपकी ताकत क्या है और वैभव के किरदार ने आपके उस हुनर को दिखाने में कैसे मदद की?
- एक एक्टर के तौर पर मेरे पास औपचारिक ट्रेनिंग रही है, जैसे मैंने कई सारे वर्कशॉप में हिस्सा लिया है, मैंने थियेटर किया, मैं मास्टर क्लासेस का हिस्सा रहा हूं। तो उन सारे सेशन से मुझे मदद मिली और एक एक्टर के तौर में मुझे किन-किन चीजों की जरूरत है, उससे लैस किया। इसके साथ है ढेर सारा आत्मविश्वास, संगीत में औपचारिक ट्रेनिंग और खेल इसमें एक अतिरिक्त चीज है। साथ ही अपने काम के अनुभव के साथ एक एक्टर के तौर पर मैं बेहतर हुआ हूं। मैंने जिस तरह के शोज़ किए हैं, जिन लोगों को मैं देखता आया हूं, मेरे मेंटर्स और जिस तरह का मैं सिनेमा देखता हूं और जिन एक्टर्स को मैं फॉलो करता हूं। यह तो लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और मैं अपने हुनर को निखारता रहता हूं। साथ ही, वैभव में वो सारे हुनर हैं, जोकि एक एक्टर के तौर पर मेरे अंदर हैं। चाहे वह एक किरदार को ढालने की बात हो, उसे आवाज देना हो, उसकी खूबियां या फिर लिखी गई स्क्रिप्ट में जान डालनी हो।
* आपके हिसाब से सफलता का मंत्र क्या है?
- निरंतरता, आत्मविश्वास, उम्मीद और सारी चीजों का मेल। यह जानने के लिये कि आप किसमें अच्छे हैं, आपको क्या करना चाहिए और आप क्या कर रहे हैं। मुझे लगता है काम के लिये आपका प्यार भी मुख्य स्तंभ है, यह बहुत जरूरी चीज है जोकि आपको सारी मुश्किलों से बाहर आने में और अपने जीवन में कुछ करने में मदद करेगा। अपनी ताकत और कमजोरियों को जानना जरूरी है, आपको यह जानना जरूरी है कि आपमें कितना हुनर है और आपको कितना अनुभव और लेने की जरूरत है और आपको काम और हुनर के लिहाज से और ज्यादा करने की जरूरत है और उस पर लगातार आगे बढ़ते रहने की जरूरत है।
* अपने फैन्स को कोई मैसेज देना चाहेंगे?
- अभी-अभी मेरा बर्थडे निकला है और मेरा इंस्टाग्राम, मेरा वॉट्सअप और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनसे मैं जुड़ा हूं, वे सभी ढेर सारे मैसेज, प्यार और फैन्स द्वारा बनाए गए खूबसूरत वीडियोज और इमेज एडिट, प्यारे-प्यारे मैसेज से भरे पड़े थे! मैं सबका बेहद शुक्रगुजार हूं जोकि हमारे शो को इतना पसंद करते हैं, एक एक्टर के तौर पर मुझे पसंद करते हैं, वे शुरूआत से ही मुझे फॉलो कर रहे हैं, उन सबको तहेदिल से ढेर सारा प्यार। हमें देखते रहिए,प्यार देते रहिए क्योंकि आप हमारा मान हैं, मैं आपका मान और भी बढ़ाने की कोशिश करूंगा।