&TV के इन शोज़ की कहानी में आनेवाला है नया मोड़ !
&TV के इन शोज़ की कहानी में आनेवाला है नया मोड़ !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
एण्डटीवी के ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में इस हफ्ते कुछ दिलचस्प ट्विस्ट्स देखने के लिये तैयार हो जाइये।
एण्डटीवी के ‘अटल’ की कहानी के बारे में कृष्णा देवी वाजपेयी ने बताया, ‘‘अटल (व्योम ठक्कर) के स्टेज परफाॅर्मेंस के दौरान पारस, जुगल और उनके ब्रिटिश दोस्त उसे डराते-धमकाते हैं और कृष्ण बिहारी (आशुतोष कुलकर्णी) इस मामले में हस्तक्षेप करते हैं, लेकिन अटल वहाँ से चला जाता है। श्याम लाल (मिलिंद दस्ताने) अटल का उत्साह बढ़ाते हैं और कामयाबी एवं नाकामयाबी का महत्व समझाते हैं। दयाल (कृष्णा राज) और उसके साथी अटल की मुसीबतों पर खुश होते हैं और एक शुभचिंतक को चिढ़ाते हैं। परेशान कृष्ण बिहारी अटल को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से रोकते हैं, लेकिन कृष्णा देवी (नेहा जोशी) उन्हें दोबारा विचार करने के लिये कहती हैं। वह अटल को भी समझाती हैं कि उसे अपने परफाॅर्मेंस पर ध्यान देना चाहिये, इनामी राशि पर नहीं और कृष्ण बिहारी को उसे सहयोग तथा प्रोत्साहत देने के लिये कहती हैं। अगले दिन कृष्ण बिहारी एक स्टेज सेटअप से अटल को सरप्राइज देते हैं और अटल स्टेज पर सफल प्रस्तुति देता है। बाद में कृष्णा देवी अटल को उसके पिता के संघर्षों के बारे में बताती हैं और अटल से हिन्दी में पढ़ाई पूरी करने का वचन लेती हैं। अटल मान जाता है और अपनी मातृभाषा हिंदी पर हमेशा गर्व करने का वादा करता है।‘‘
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में केशव ने बताया, ‘‘प्रमोशन की उम्मीद से हप्पू (योगेश त्रिपाठी) एक मंदिर जाता है। उसके भरोसे के बावजूद कमिश्नर (किशोर भानुशाली) और मनोहर (नितिन जाधव) उसका मजाक उड़ाते हैं, जब उन्हें पता चलता है कि उसका नाम संभावित प्रमोशंस की सूची में नहीं है। दुखी होकर हप्पू भगवान पर विश्वास करना छोड़ देता है। अगले दिन अपने परिवार को भगवान कृष्ण की पूजा करते देखकर, उनके बुलाने पर वह नहीं जाता है और पूजा करने को एक बेकार काम बताता है। परेशान होकर वह घर से निकल जाता है और लापरवाही से एक आदमी से टकरा जाता है, जिसके बाद उसकी कहा-सुनी होती है और फिर वह पुलिस स्टेशन पहुँचता है। वहाँ उसे पता चलता है कि जिसे लेकर वह आया है, वह मंत्री का गुमशुदा बेटा है। खुश होकर मंत्री हप्पू को एसीपी बना देता है और जश्न के लिये पार्टी रखता है। हप्पू में अब अकड़ जाती है और वह दूसरों को अपने से कमतर समझता है। हालांकि, पार्टी से वापस लौटते वक्त उसका स्कूटर टूट जाता है और एक मददगार अजनबी केशव (वेदांत सलूजा) उसकी मदद करता है। हप्पू गणित में चमची की कामयाबी पर कहता है कि यह उसके टीचर (विजय कुमार सिंह) पर उसके प्रभाव के चलते हुआ है और चमची का दिल टूट जाता है। हप्पू हर किसी की बेइज्जती करने लगता है और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी), राजेश (गीतांजलि मिश्रा) और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को भी नहीं छोड़ता। हप्पू के व्यवहार से परेशान होकर राजेश भगवान कृष्ण से प्रार्थना करती है कि हप्पू को पहले जैसा बना दें। ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (जारा वारसी) और रणबीर (सौम्य आजाद) की केशव से दोस्ती हो जाती है और वे उसे घर लेकर आते हैं। वह राजेश को सलाह देते हैं कि केशव को घर के कामों के लिये रख लेना चाहिये, ताकि हप्पू को ठीक करने में मदद मिल सके।’’
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में विभूति नारायण मिश्रा ने बताया, ‘‘अंगूरी (शुभांगी अत्रे) विभूति (आसिफ शेख) से ड्राय फ्रूट्स की उचित दाम वाली दुकान के बारे में पूछती है। इससे प्रेरित होकर विभूति अपना ही ड्राय फ्रूट स्टोर खोलने का सपना देखता है और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) से पैसों की मदद मांगता है। अनीता तैयार हो जाती है, लेकिन अपने पैसों की सुरक्षा के लिये फाइनेंशियल मैनेजमेंट देखने के लिये डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) को रख लेती है। इसके साथ ही तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को कमजोरी महसूस होती है और अम्माजी (सोमा राठौड़) उसे अपनी डाइट में ड्राय फ्रूट्स शामिल करने की सलाह देती हैं। तिवारी उनकी बात नकार देता है और कहता है कि इसमें खूब पैसे लगेंगे। इस बीच एक जाना-माना पहलवान तिवारी को अपना वारिस घोषित कर देता है और कई लोग तिवारी को मु फ्त में चीजें तोहफे में देने लगते हैं। अनीता कहती है कि विभूति को अपनी ड्राय फ्रूट शाॅप का विज्ञापन करना चाहिये और इस पर तिवारी मुफ्त में ड्राय फ्रूट्स की मांग करता है। जब वह खूब सारे ड्राय फ्रूट्स खा जाता है तो विभूति और अनीता परेशान हो जाते हैं।’’
अपने पसंदीदा कलाकारों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शु क्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!