जौनपुर के उमा बैजंती पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन ...
जौनपुर के उमा बैजंती पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन ...
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित उमा बैजंती पब्लिक स्कूल में आज बच्चों द्वारा शानदार विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित बदलापुर की उप जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना ओझा ने कहा कि विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी के माध्यम से एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत को प्रस्तुत किया है।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि विद्यार्थी के सपनों को साकार करने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीपति मिश्र ने किया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय दुबे और डॉ. अजय त्रिपाठी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना की।
विद्यालय के डायरेक्टर अशोक शुक्ला तथा प्रिंसिपल कृष्ण कुमार उपाध्याय के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा 100 प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय शंकर तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक सुनील चौबे ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में कृष्णदेव दुबे, मयाशंकर तिवारी, उमेश मिश्रा, कृष्ण चंद्र पाठक, यशकांत शुक्ला, संदीप पाठक, मुन्ना पांडे, मुन्ना पांडे, मुंबई के पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार प्रमोद पांडे, पत्रकार ओमकार मिश्रा, पत्रकार महेंद्र दुबे, पत्रकार संतोष तिवारी, पत्रकार पवन शर्मा आदि का समावेश रहा।