"एक शाम गौमाता के नाम" भजन संध्या के भव्य आयोजन में जुटे दिग्गज राजनेता, व्यापारी और अन्य हस्तियां
"एक शाम गौमाता के नाम"
भजन संध्या के भव्य आयोजन में जुटे दिग्गज राजनेता, व्यापारी और अन्य हस्तियां
* संवाददाता
भिवंडी : श्री रामकृष्ण गौशाला को सहयोग करने के उद्देश्य से गायत्री परिवार व जय जय राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंकर संक्राति के पावन अवसर पर "एक शाम गौमाता के नाम" नामक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भजन संध्या में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भजन संध्या में मरुधर केसरी, सुप्रसिद्ध भजन सम्राट छोटूसिंह रावणा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की..पाबूजी राठौड़,महाराणा प्रताप का मायड़ थारो वो पूत कठे, बाला बजरंगी जैसे भजनों से रावणा ने अलख जगाते हुए श्रोताओं को राष्ट्रीय भावधारा से जोड़े रखा।
रावणा ने भजन "जागी जागी जोत जगदंबा री जोत जागी रे... थारा टाबरिया जोवे थारी बाट, पधारो म्हारी जोगमाया... ठुमक ठुमक ने चाल भवानी ले हाथों तलवार...लोक देवता बाबा रामदेव खम्मा घणी... सहित लीलण म्हारी रे... आदि भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।
भिवंडी के कामत घर पर गौशाला के लिए भूखंड लेने हेतु इस विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में गौ भक्तों ने दिल खोलकर सहर्ष अनुदान राशि भेंट की। गौशाला हेतु सहयोग करनेवाले सभी भामाशाहों को मंडल की ओर से परंपरागत दुपट्टा व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
भजन संध्या के दौरान छोटूसिंह रावणा समेत अतिथि के रूप में संतोष शेट्टी, विधायक महेश चौगुले, सुमित पाटिल, श्याम अग्रवाल, पूर्व उप-महापौर मनोज काटेकर, विराज पवार तथा नीलेश चौधरी का सत्कार आयोजकों द्वारा किया गया।
इस अदभुत और भव्य कार्यक्रम में गायत्री परिवार के उपेंद्र जोशी,भरत भाटी, देवेंद्र मोहब्बत नगर, देवाराम प्रजापत, रमेश पुरोहित चांदना, नरेश प्रजापत, अशोकसिंह ऊन, राजेश परिहार, चन्दनसिंह बारवा, मोहनलाल पुरोहित कैलाशनगर, रतनलाल पुरोहित धानता, दिलीप चौधरी, गुलाब पुरोहित, उत्तम बरलूट, गणेश मण्डवाड़ा, आर डी. गुरु,रिड़मल राजपुरोहित, सुरेश सवराटा,गजानंद, कमल किशोर सैनी, सतीश सिंह चांचौड़ी, गणपत सिंह ,भेराराम चौधरी, छोगाराम माली, उमेश प्रजापत, दिनेश दांतराई, सुरेश रावल, खुशाल भटाना, महेंद्र स्वामी, जगदीश अग्रवाल, लाल सिंह , दामर सिंह ,जगदीश सारण,दिनकर सिंह तथा लीलचन्द लुहार आदि गणमान्य मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक चंदनसिंह राजपुरोहित, उपेंद्र जोशी व देवेंद्र पुरोहित तथा महाप्रसाद लाभ राजकुमार शर्मा, पप्पू भाई चौधरी, भरत भाई चौधरी व राजुभाई चौधरी की ओर से रहा।
श्री कृष्ण गौशाला, जय जय राजस्थान एवं गायत्री परिवार के नवयुवक मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विशाल भजन संध्या को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।