MyBmc की पौधारोपण मुहिम : एक्टर अक्षय कुमार और मनपा आयुक्त ने बांद्रा में किया पौधारोपण

MyBmc की पौधारोपण मुहिम : एक्टर अक्षय कुमार और मनपा आयुक्त ने बांद्रा में किया पौधारोपण

MyBmc की पौधारोपण मुहिम : एक्टर अक्षय कुमार और मनपा आयुक्त ने बांद्रा में किया पौधारोपण

* संवाददाता

   बांद्रा : बृहन्मुंबई महानगरपालिका वृक्ष प्राधिकरण विभाग और मेक अर्थ ग्रीन अगेन (एमईजीए) फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बांद्रा के खेरवाड़ी  परिसर में विशाल पैमाने पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मनपा आयुक्त भूषण गगराणी और प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन लोगों ने भी पौधारोपण कर मुम्बई शहर को हरियाली से आल्हादित और आक्षादित करने का संदेश दिया।  

    इस आयोजन के दौरान उपायुक्त -सर्कल 3(अतिरिक्त प्रभार)  विश्वास मोटे, सहायक आयुक्त श्रीमती स्वप्नजा क्षीरसागर, उद्यान अधीक्षक जितेन्द्र परदेशी सहित अनेक मनपा अधिकारी, कर्मचारी और पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।