लखनऊ में ‘एग्री मॉल’ स्थापित किया जाना आवश्यक _मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ
लखनऊ में ‘एग्री मॉल’ स्थापित किया जाना आवश्यक _मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ
* लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 166वीं बैठक में हुए शामिल हुए। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट कहा कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा किसानों के हित का ध्यान रखते हुए किए जा रहे प्रयास सराहनीय रहे हैं। मंडी शुल्क को न्यूनतम करने के बाद भी राजस्व संग्रह में मंडियों का अच्छा योगदान है।
बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से नवम्बर तक ₹972 करोड़+ आय मंडी परिषद को हुई है, जो कि पिछले वित्तीय वर्षों के अपेक्षा अच्छी प्रगति का द्योतक है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें इस वित्तीय वर्ष ₹1,500 करोड़ के राजस्व संग्रह के लक्ष्य के साथ काम करना चाहिए।
कृषि और खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए यू पी सरकार द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। प्राकृतिक खेती को प्रोत्सहित करने के लिए भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए उसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले, उत्पाद की ब्रांडिंग हो, सही बाजार मिले, इसके लिए लखनऊ में ‘एग्री मॉल’ स्थापित किया जाना आवश्यक है। जहां किसान सीधे अपने फल, सब्जियों की बिक्री कर सकेंगे। यहां उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के फल, सब्जियां और खाद्यान्न उचित दर पर उपलब्ध होंगे।