एण्डटीवी के कलाकारों ने बताया अपने घर की किस जगह से उन्हें है सबसे ज्यादा प्यार !
एण्डटीवी के कलाकारों ने बताया अपने घर की किस जगह से उन्हें है सबसे ज्यादा प्यार !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
हर किसी को ऐसी जगह की जरूरत होती है, जहां पर वह अपने तरीके से जीवन का आनंद उठा पाये। हर व्यक्ति के लिये उसके घर का पसंदीदा कोना, उसका निजी स्थल होता है, जो उसे सुकून देता है। एण्डटीवी के कलाकारों साची तिवारी (‘बाल शिव‘ की देवी सुमति), अंबरीश बाॅबी (‘और भई क्या चल रहा है?‘ के रमेश प्रसाद मिश्रा), हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी) ने अपने घर की पसंदीदा जगह के बारे में बताया, जहां पर समय बिताना उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।
साची तिवारी ऊर्फ एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ की देवी सुमति ने कहा, ‘‘यूं तो मैंने और मेरे परिवार ने पूरे घर को बहुत प्यार से सजाया है, लेकिन अपने घर की मेरी सबसे पसंदीदा जगह है लिविंग रूम। अपने रील्स की शूटिंग करने के लिये यह कमरा काफी बड़ा है और यहां पर ढेरों लाइट्स लगी हैं, जिससे मैं अपने कुछ सोशल मीडिया वीडियोज भी यहीं पर बनाना पसंद करती हूं। मैं इस कमरे में सबसे ज्यादा समय बिताती हूं। मैं यहां पर अपने परिवार के साथ टीवी पर ‘बाल शिव‘ देखती हूं, किताबें पढ़ती हूं, क्रिएटिव कंटेंट बनाने के बारे में सोचती हूं और ऐसे कई काम करती हूं। हमारे लिविंग रूम में सूरज की रौशनी बहुत है और इस कमरे की ज्यादातर सजावट मेरी मां और मैंने मिलकर की है। इसलिये, लिविंग रूम मेरी सबसे पसंदीदा जगह है, जहां पर मैं सबसे ज्यादा क्रिएटिव, कम्फर्टेबल और खुश रहती हूं।‘‘
अंबरीश बाॅबी ऊर्फ एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के रमेश प्रसाद मिश्रा ने कहा, ‘‘मेरा स्टडी रूम, जहां पर मैंने अपना कम्प्यूटर रखा है, मेरी सबसे पसंदीदा जगह है। मुझे हमेशा से ही अकाउंटिंग पसंद है और यही वो जगह है जहां पर मैं अपना सारा हिसाब-किताब करता हूं। जब मैं अपने कम्प्यूटर पर होता हूं, तो कुछ-न-कुछ करता ही रहता हूं। यहां पर बैठकर मुझे कभी भी बोरियत नहीं होती है। मैं इस जगह पर अपनी बेटियों के साथ बैठकर वीडियो गेम्स भी खेलता हूं, कुछ अच्छी फिल्में देखता हूं और जब भी अकेले होता हूं, किशोर दा के सदाबहार गाने सुनता हूं। इसी जगह पर मैं अपने काम का विश्लेषण भी करता हूं और उसे बेहतर बनाने के ऊपाय ढूंढता हूं। मेरे अपार्टमेंट की यह सबसे कम्फर्टेबल जगह है और अपने सिस्टम को आॅन करके यहां पर बैठना मुझे सबसे ज्यादा सुकूनदायक और सुखद लगता है।‘‘
हिमानी शिवपुरी ऊर्फ एण्डटवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा ने कहा, ‘‘घर में मेरी सबसे पसंदीदा जगह है सोफे का अंतिम कोना, जिसका मुंह मेरी बालकनी की ओर है। मैं यहां पर घंटों समय बिताती हूं। यहां बैठकर किताबें पढ़ती हूं, अपने फोन पर लगी रहती हूं, टीवी देखती हूं या आराम करती हूं अथवा सो जाती हूं।‘‘ यह जगह मुझे बहुत सुकून और खुशी देती है और अपने बेटे के साथ गप्पे मारने के लिये यह बहुत अच्छी जगह है। सूरज की प्राकृतिक रौशनी, ताजी हवा और खूबसूरत नजारों से भरपूर यह जगह मुझे हमेशा ही मंत्रमुग्ध कर देती है। आमतौर पर हमारा रूटीन बदलता रहता है और अपने मूड के अनुसार हम आरामदायक जगहों पर जाते हैं। लेकिन, अभी भी यह जगह मेरे लिये एक तनाव दूर करने के माध्यम की तरह है।‘‘
रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी, ने कहा, ‘‘सच कहूं तो, मैंने और मेरी पत्नी ने अपने घर की सजावट बहुत सोच-समझकर की है, क्योंकि यही वो जगह है, जहां पर आप एक लंबा दिन बिताने के बाद सुकून पाने के लिये आते हैं। मेरे घर में साउथवेस्ट काॅर्नर मेरी सबसे पसंदीदा जगह है, जहंा पर मैंने अपने पापा और ससुर जी की तस्वीरें लगा रखी हैं। वास्तु के अनुसार, मेरे घर का यह कोना समृद्धि और खुशी देने वाला है। अपने खाली समय में, मैं अपने पापा की फोटो फ्रेम के पास बैठता हूं और उनके साथ बिताये हुये पलों एवं उनकी सीखों को याद करता हूं। मेरे लिविंग रूम में अवार्ड काॅर्नर शेल्फ भी मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है, यह मेरी जिंदगी के पूरे सफर को दिखाती है।‘‘
_ देखिये ‘बाल शिव‘ रात 8ः00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?‘ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर !