MSCA मेंबर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन ने आयोजित किया "मेंबर्स प्रीमियर लीग" सीजन-4

MSCA मेंबर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन ने आयोजित किया "मेंबर्स प्रीमियर लीग" सीजन-4

MSCA मेंबर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन ने आयोजित किया "मेंबर्स प्रीमियर लीग" सीजन-4

_ एमसीए सचिन तेंदुलकर जिमखाना में तीन दिवसीय शानदार आयोजन

* अमित मिश्रा 

     कांदिवली : एमएससीए यानि मेंबर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन ने "मेंबर्स प्रीमियर लीग" सीजन-4 का त्रिदिवसीय बृहद स्तर पर शानदार आयोजन किया है।

     इस मशहूर एसोसिएशन एमएससीए के प्रेसिडेंट वरिष्ठ समाजसेवी भूषण पाटिल ने  pen-n-lens.in  को बताया कि मेंबर्स प्रीमियर लीग एक ओवरआर्म टेनिस बॉल क्रिकेट लीग है जिसने MCA के सभी सदस्यों के बीच खिलाड़ियों और खेलों को विकसित करने के लिए यह उल्लेखनीय पहल की गई है। इससे पूर्व हमने 3 सीजन तक सफल प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस बार हमारा ये चौथा सीजन है।

    प्रेसिडेंट भूषण पाटिल के अनुसार टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट भारत में खासकर मुंबई में बढ़ती देसी आबादी का मुख्य आधार और प्रिय बन चुका है। इसी को देखते हुए टेनिस बॉल से खेली जानेवाली मुंबई शहर की शायद सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का यह आयोजन किया गया है।

   श्री पाटिल के अनुसार मेंबर्स प्रीमियर लीग, ग्लिट्ज, ग्लोरी और ग्लैमर का एक दुर्लभ संयोजन है। जिसमें 16 पुरुष और 4 महिला टीमें इस लीग में कप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

    बता दें कि मेंबर्स प्रीमियर लीग की घोषणा 8 मार्च, 2023 को डॉ. पी.वी. शेट्टी (पूर्व संयुक्त सचिव एमसीए), श्री भूषण पाटिल (अध्यक्ष एमएससीए), श्री गुलशन ग्रोवर, श्री राहुल वैद्य, श्री दयानंद शेट्टी, अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा और अभिनेत्री श्रेया बुगड़े की उपस्थिति में की गई थी। 

   इस क्रिकेट प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार, उपहार और आकर्षक ट्राफियां होंगी।  मैच 10 से 12 मार्च, 2023 तक एमसीए सचिन तेंदुलकर जिमखाना कांदिवली में शुरू होगा।

   इस अवसर पर उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी, श्री आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष बीसीसीआई), श्री अमोल काले (अध्यक्ष एमसीए) और सुश्री मिताली राज (पूर्व भारतीय महिला टीम कप्तान) 10 मार्च 2023 को उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।