एसएसएसए स्पोर्ट्स ने बच्चों के लिए आयोजित किया स्विमिंग कम्पटीशन...
एसएसएसएन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने बच्चों के लिए आयोजित किया स्विमिंग कम्पटीशन...
* अमित मिश्रा
पवई : खेलों के प्रोत्साहन के लिए सदा अग्रणी रहनेवाली ख्यातनाम संस्था एसएसएसए स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने बच्चों के लिए बृहद स्तर पर स्विमिंग कम्पटीशन का आयोजन किया । पवई के पेसिफिक एनक्लेव (हीरानंदानी हॉस्पिटल के पास) हुए इस कम्पटीशन के माध्यम से संस्था का उद्देश्य सदा स्वस्थ्य व ऊर्जावान रहने के लिए सभी को पॉज़िटिव संदेश देना और नागरिकों को खेलों के प्रति जागरूक रखना था।
इस बेहद दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण मुकाबले में ग्रुप A ( 10 से 12) में क्लब-1 के विरार निवासी छात्र विशेष प्रवीण उपाध्याय ने सिल्वर मेडल जीता। उनके स्विमिंग कोच जावेद सैयद हैं। स्विमिंग कम्पटीशन के प्रमुख आयोजक थे कैप्टन वी.आर. कृष्णन तथा प्रेसिडेंट मनोरमा आर.यादव एवं टीम ।
इस कम्पटीशन में प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूशन के उपरान्त सिल्वर मेडल विजेता छात्र विशेष प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि अंतिम क्षणों में हल्के से फासले के कारण मुझे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। हालांकि अपने कोच जावेद सर के तगड़े प्रशिक्षण और मेरी मेहनत के कारण गोल्ड मैडल पर ही मेरा पूरा लक्ष्य और उसके लिए पूरा प्रयास था। मैंने इसे खेल भावना से लिया है। पर अब और अधिक प्रेक्टिस करके उस कुछ सेकंड के फासले को कम करना है ये तय कर लिया है।