कलम के सिपाहियों को मानव धर्माचरण समिति ने किया सम्मानित

कलम के सिपाहियों को मानव धर्माचरण समिति ने किया सम्मानित

कलम के सिपाहियों को मानव धर्माचरण समिति ने किया सम्मानित 

_वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे एवं संपादक राजेश उपाध्याय को मिला सम्मान

 

* संवाददाता

       बोरीवली ( मुंबई) :  महानगर की प्रतिष्ठित आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संस्था "मानव धर्माचरण समिति" द्वारा आज बोरीवली पूर्व में स्थित समरस फाउंडेशन कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे एवं हिंदी दैनिक प्रवासी संदेश के संपादक राजेश उपाध्याय को सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ( विद्रोही महाराज) , समाजसेवी मानिकचंद यादव , प्राध्यापक भारत पांडे, पूरव गांधी, भोला वर्मा, शिक्षक नेता प्रवीण यादव समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे।