&TV के कलाकारों ने अपने टीचर्स से सीखा था ये अनमोल सबक ?
&TV के कलाकारों ने अपने टीचर्स से सीखा था ये अनमोल सबक ?
* बॉलीवुड रिपोर्टर
हममें से हर किसी के ऐसे टीचर रहे हैं, जिन्होंने हमें प्रेरित किया है और हमारे जीवन में बड़ा योगदान दिया है। हर साल मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस हमारे जीवन में टीचर्स के महत्व के प्रति सम्मान का दिन होता है। एण्डटीवी के कलाकार आयुध भानुशाली (कृष्णा, ‘दूसरी माँ’), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और चारुल मलिक (रुसा, ‘भाबीजी घर पर हैं’) अपने टीचर्स के लिये अपनी हार्दिक भावनाएँ प्रकट कर रहे हैं, जिन्होंने उनके जीवन में बहुमूल्य योगदान दिया है।
आयुध भानुशाली उर्फ ‘दूसरी माँ’ के कृष्णा ने बताया, ‘‘मैं सरोज मैडम को सचमुच पसंद करता हूँ और उनका बहुत आदर करता हूँ। वह मेरी क्लास टीचर हैं। वह हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाती हैं। मैं स्कूल होमवर्क के लिये उनके पास जाता हूँ। वह दयालु हैं और मुझे ज्ञान देती हैं और मुझे हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता है। वह पढ़ाई में आगे बढ़ते रहने के साथ-साथ ऐक्टिंग करते रहने में सही संतुलन बैठाने के तरीके बताती हैं। कहानियों और उदाहरणों वाले जिन्दगी के सबक लगातार मुझे बौद्धिक प्रकाश देते हैं और मेरे निजी विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। जब भी मुझे चुनौतियाँ मिलती हैं या मैं फँस जाता हूँ, मुझे उनकी मदद मिलती है। उनके द्वारा दी गई जानकारी को मैं संजोकर रखता हूँ और ये मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये मुझे प्रेरित करती हैं।’’
योगेश त्रिपाठी उर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के दरोगा हप्पू सिंह ने बताया, ‘‘इस शिक्षक दिवस पर, मैं अपने चहेते केमिस्ट्री टीचर श्री हामीद बेग सर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। मेरे शैक्षणिक जीवन पर उनका असर सबसे बड़ा रहा है। मैं पढ़ाई में उतना कुशल नहीं था और केमिस्ट्री मुझे बहुत कठिन लगती थी, लेकिन उन्होंने उस विषय को मेरे लिये आसान बना दिया। उन्होंने जब भी कोई नया काॅन्सेप्ट पढ़ाया, उसे समझने के योग्य बनाया और स्पष्टता रखने के लिये सबसे बढ़िया उदाहरण देकर समझाया। उनका उत्साही स्वभाव और विनम्रता उन्हें एक बेजोड़ टीचर बनाती है। अपने विद्यार्थियों के साथ उनका शालीन तरीके से जुड़ना लगातार प्रेरक रहा है। पढ़ाने में अपने व्यापक अनुभव के बावजूद वह लगातार नवाचार करने और पढ़ाने की अपनी तकनीकों को बेहतर बनाने की कोशिश में रहते हैं। वह मिलकर काम करने से ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करते हैं और विद्यार्थियों से जुड़ने तथा उनका मनोबल बढ़ाने के लिये नये-नये तरीके खोजते हैं। यह एक कीमती सबक है, जो मैंने अपने जीवन में उतारा है। ऐक्टर होने के नाते मुझे प्रयोग करना पसंद है और अपनी कला को निखारने के लिये मैं लगातार सीखता हूँ। मैं हाल ही में उनसे मिला था और ऐक्टर के तौर पर मेरी तरक्की से वह बहुत खुश हुए। उन्होंने बताया कि मैंने कॅरियर का सही रास्ता चुना है। मेरे जीवन पर उनका बहुत बड़ा प्रभाव है और मैं उनके लगातार सहयोग तथा मार्गदर्शन के लिये हमेशा आभारी हूँ।’’
चारुल मलिक यानि ‘भाबीजी घर पर हैं’ की रुसा ने बताया, ‘‘इस टीचर्स डे पर मैं बिनाइफर कोहली मैडम का दिल से आभार जताने की इच्छा रखती हूँ। वह दूरदर्शी हैं और एक मशहूर प्रोड्यूसर के तौर पर उनके उल्लेखनीय योगदान को विशेष रूप से सराहा जाना चाहिये। उनके लगातार सहयोग से ऐक्टर के तौर पर मेरी यात्रा सफल रही। इससे पहले मैं पत्रकारिता में एक लंबा और सफल कॅरियर बना चुकी थी। मैं अनुमान नहीं लगा सकती कि उनके बिना मेरी जिन्दगी कितनी अलग होती। हर चुनौती में वह मेरे साथ खड़ी रहीं। रुसा की भूमिका के लिये मुझे चुनने के लिये मैं हमेशा उनका धन्यवाद करूंगी। उन्होंने अनिश्चितता की स्थितियों में मेरा मार्गदर्शन किया और अपनी सही क्षमता दिखाने के लिये मुझे सशक्त भी किया।’’
_अपने चहेते कलाकारों को देखिये ‘दूसरी माँ’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ ऐण्डटीवी पर!