कस्तूरबा हिंदी शाळा में कार्यानुभव की शानदार प्रदर्शनी का आयोजन हुआ ....
कस्तूरबा हिंदी शाळा में कार्यानुभव की शानदार प्रदर्शनी का आयोजन हुआ ....
* संवाददाता
बोरीवली ( मुंबई ) : बृहन्मुंबई मनपा द्वारा संचालित एमपीएस कस्तूरबा हिंदी शाळा बोरीवली पूर्व में कक्षा पांचवीं से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों की कार्यानुभव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यानुभव की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती धारित्री देसाई के मार्गदर्शन में शाला के विद्यार्थियों ने अनुपयोगी वस्तुओं से तमाम उपयोगी और साज-सज्जा की वस्तुओं का निर्माण किया। स्पर्धा के बाद इनमें से चयनित उपयोगी व आकर्षक वस्तुओं की शाला प्रांगण में प्रदर्शनी लगाई गई। कला के वरिष्ठ शिक्षक विजय मांडवकर तथा केंद्र प्रमुख भार्गव मेहता ने बनाई गई वस्तुओं का बारीकी से निरीक्षण किया और बहुमूल्य सुझाव दिए। इसी अवसर पर एक सादे समारोह में हास्य कवि व शाला के मुख्याध्यापक सुरेश मिश्र ने उत्कृष्ट विद्यार्थियों व अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक राम अकबाल यादव, सुभाष चंद्र यादव, जयप्रकाश शुक्ला, सत्य प्रकाश दूबे, रूपाली पिंपले, संतोष पिंपले, चित्र कला शिक्षक किशोर कोल्हे और लीला वि डायमा सहित सैंकड़ों विद्यार्थी और पालक उपस्थित थे।