बोरीवली-पूर्व में समाज कल्याण केंद्र का पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया लोकार्पण

बोरीवली-पूर्व में समाज कल्याण केंद्र का पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया लोकार्पण...
* संवाददाता
बोरीवली : उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की सांसद निधि से पुनर्निर्मित गोल्डन क्रीड़ा मंडल में स्थित समाजकल्याण केंद्र का उद्घाटन करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनसेवक गोपाल शेट्टी ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए रिबन काटकर समाज कल्याण केंद्र का लोकार्पण किया तथा वहां उपस्थित नागरिकों को संबोधित भी किया।
लोकार्पण समारोह में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, डॉ. योगेश दुबे व भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
सम्पूर्ण आयोजन और उसकी सफलता के लिए पूर्व नगरसेविका श्रीमती आसावरी पाटिल, धर्मवीर ठाकुर तथा वेंकटेश कासाराम ने उत्तम प्रयास किया जो कि सराहनीय है । इस समाज कल्याण केंद्र से क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा।