वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह का दावा - महाराष्ट्र में पुनः बनेगी महायुती की सरकार !
वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह का दावा - महाराष्ट्र में पुनः बनेगी महायुती की सरकार !
- उत्तर भारतीय समाज के पॉजिटिव रुख से संतुष्ट हैं कृपाशंकर सिंह, सबको कहा 'धन्यवाद'
- कहा महायुती की सरकार बनने का मेरा दावा कोरी बयानबाजी नहीं मेरा अनुमान सही निकलेगा "डंके की चोट पर कह रहा हूँ"
* अमित मिश्रा
मुम्बई : भारतीय जनता पार्टी (महाराष्ट्र) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा उत्तर भारतीयों के सर्वमान्य नेता पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए आज हुए मतदान के उपरांत इस न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए दावा किया है कि महाराष्ट्र में पुनः महायुती की सरकार बनने जा रही है। महायुती के उम्मीदवारों के पक्ष में समर्पित होकर उन्हें बहुमत से जीत दिलाने के लिए उत्तर भारतीय समाज के नागरिकों ने भी जबरदस्त उत्साह और प्रतिसाद दिखाते हुए मतदान किया है जिसे देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि महाराष्ट्र में महायुती की नवीन ऊर्जा से भरी , विकास के संकल्पों और महाराष्ट्र के लिए अनोखा विजन लेकर चुनाव के समर में उतरी महायुती की ऐतिहासिक जीत होगी और महायुती की ही मजबूत सरकार पुनः स्थापित होगी।
वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में महायुती की सरकार स्थापित होने की बात मैं सिर्फ बयानबाजी के लिए नहीं बल्कि 'डंके' की चोट पर कह रहा हूँ कि मेरा अनुमान सही निकलेगा और महायुती की सरकार यहां पुनः बनेगी।
उन्होंने अंत मे कहा कि महायुती के प्रत्यशियों की जीत का मार्ग प्रशस्त करने में उत्तर भारतीय मतदाताओं का योगदान विशेष उलेखनीय है। मैं उत्तर भारतीय समाज के इस स्नेह से अभिभूत हूँ और हर एक मतदाता को अपनी ओर से, पार्टी की ओर से तथा सम्पूर्ण महायुती की ओर से दिल से धन्यवाद देता हूँ।