आदर्श शिक्षक रमेशचंद्र मिश्रा का सेवा सम्मान समारोह संपन्न

आदर्श शिक्षक रमेशचंद्र मिश्रा का सेवा सम्मान समारोह संपन्न

आदर्श शिक्षक रमेशचंद्र मिश्रा का सेवा सम्मान समारोह संपन्न ....

* संवाददाता

         मुंबई : सांताक्रुज पूर्व स्थित गोल्ड स्टार पार्टी हॉल में बृहन्मुंबई महानगरपालिका माध्यमिक स्कूल के आदर्श शिक्षक रहे रमेशचंद्र नंदलाल मिश्रा की यादगार सेवापूर्ति सम्मान समारोह संपन्न हुआ। रमेशचंद्र मिश्रा ने अपने शैक्षणिक कार्यों से हजारों छात्रों का जीवन बदल दिया है। वे  गोरेगांव पूर्व स्थित गोरेगांव पहाड़ी माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक एवं प्रभारी मुख्याध्यापक के रूप में सदैव याद आते रहेंगे।उनकी सेवानिवृत्ति पर उनका शाल , श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर शिक्षाविद् दिनेश कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र प्रताप प्रजापति, ओमप्रकाश यादव , सनत तायड़े, धर्मेंद्र चौरसिया, सरोज चौधरी,निशा यादव, ज्योति दुबे, संध्या सिंह,  रविंद्र पऊनिकर, विजय बोराखडे,डॉ. अमर बहादुर , दिलीप कुमार यादव,  राजधर भगवान प्रसाद पाण्डेय,नीरज कृपाशंकर सिंह, संजय पाल सहित कई शिक्षकों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके मधुर व्यवहार, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों की सराहना की।

   बता दें कि रमेशचंद्र मिश्र, घनश्यामपुर, बदलापुर, जौनपुर के मूल निवासी हैं।