'सत्संग परिवार' द्वारा कांदिवली में आयोजित श्री राम कथा में पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी ...
'सत्संग परिवार' द्वारा कांदिवली में आयोजित श्री राम कथा में पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी ...
* अमित मिश्रा
कांदिवली : प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था 'सत्संग परिवार' के तत्वावधान में कांदिवली (पूर्व) के लोखंडवाला सत्संग परिवार चौक स्थित सत्संग धाम, विलासराव देशमुख उद्यान में श्री राम कथा का दिव्य और भव्य आयोजन किया गया है। इस आयोजन में उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्री राम कथा के श्रवण का लाभ लिया। सांसद गोपाल शेट्टी ने राम कथा सुनने आये राम भक्तों को सम्बोधित भी किया।
प्रसिद्ध राम कथा वाचक श्री विजय कौशल जी महाराज के श्री मुख से यहां लोग श्री राम कथा के श्रवण का लाभ लेते हुए अपना जीवन धन्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ अविनाश गुर्जर, राजेश शर्मा, सुरेखा पाटील, मनोज पाटील और सत्संग परिवार के सभी पदाधिकारी तथा अन्य प्रतिष्ठित मान्यवर उपस्थित थे।