पालघर में काव्य सृजन द्वारा साहित्यिक परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन
पालघर में काव्य सृजन द्वारा साहित्यिक परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन
* पालघर संवाददाता
पालघर : काव्य-सृजन साहित्यिक, सामाजिक एवं साँस्कृतिक संस्था (पंजीकृत),मुम्बई द्वारा संस्था के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष व पालघर जिला हिंदी-साहित्य समिति के अध्यक्ष अमित शिवकुमार दुबे की देख-रेख में पालघर में काव्य-गोष्ठी एवं साहित्यिक-चर्चा का आयोजन किया गया।
एस्टर,बाफना मिडोज,माहिम रोड में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाभा परमाणु शोध केंद्र,तारापुर,बोईसर के सेवानिवृत्त अधिकारी के. के. श्रीवास्तव 'बशर गोरखपुरी' ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष शिवप्रकाश पाण्डेय 'जमदग्निपुरी एव विशिष्ट अतिथि 'समरस चेतना' अखबार के कार्यकारी संपादक रवि यादव उपस्थित रहे ।
युवा साहित्यकार वरूण मिश्रा के सफल व ओजस्वी संचालन में कार्यक्रम अपनी ऊँचाइयों को छू गया। इस कार्यक्रम में पत्रकार रवि यादव व सम्पत उजाला का विशेष सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में अलहिंद एकता फाऊंडेशन, तारापुर,बोईसर के सदस्यों क्रमशः भाई इक़रार अहमद सिद्दिकी (अध्यक्ष), अक़बर चौधरी (उपाध्यक्ष), गुलाब जैन (संस्थापक),मौलाना जियाऊल हक़ (महासचिव) और ख़लील सिद्दिकी व अब्दुल करीम खान (सदस्य) का अचानक आ जाना और कवियों को प्रोत्साहित करना अपने आप में अनूठा रहा।
आमंत्रित कवियों में नवरत्न मिश्रा, शुभांकर झा,जवाहर नवोदय विद्यालय के केमिस्ट्री और हिंदी अध्यापक दीपक प्रसाद व आर पी विश्वकर्मा,डा.पवन सिंह, राजेश दुबे 'अल्हड़ असरदार', अभय चौरसिया, नवोदित कवि विपुल मिश्रा, आनंद पाण्डेय 'केवल', सम्पत उजाला,संवाददाता (दैनिक प्रातःकाल) , रवि यादव आदि कवियों ने काव्य पाठ किया । अंत में अमित दुबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।