MAHARASHTRA : महायुती सरकार के मन्त्री मंडल का आज हुआ विस्तार, कुल 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
MAHARASHTRA : महायुती सरकार के मन्त्री मंडल का आज हुआ विस्तार, कुल 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
* प्रमुख संवाददाता
नागपुर : महाराष्ट्र में महायुती सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है। आज नागपुर के राजभवन में महायुती के कुल 39 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी के 19 मंत्रियों ने, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार गुट के 9 मंत्रियों ने शपथ ली।
महायुति के इस बार के कैबिनेट विस्तार में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है तो कई पुराने मंत्रियों का पत्ता भी काट दिया गया है।
इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 132 सीटें जीतकर बीजेपी नंबर एक पार्टी बनकर उभरी थी तो राष्ट्रवादी अजित पवार गुट ने 41 सीटें और शिवसेना शिंदे गुट ने 57 सीटों पर विजय प्राप्त किया था। जिसके बाद सर्वसम्मति से सर्वाधिक सीटों वाले लोकप्रिय कर्णधार देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनाए गए, वहीं एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया।
नई कैबिनेट में राष्ट्रवादी (अजित पवार गुट) के नेता छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल को कैबिनेट में जगह नहीं मिली। शिवसेना शिंदे गुट के दीपक केसरकर भी मंत्री पद का मौका चूक गए । रवींद्र चव्हाण के जगह को भी बीजेपी ने टेकओवर कर लिया। बीजेपी कोटे से चन्द्रशेखर बावनकुले, मंगलप्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अतुल अशोक उइके, एड. आशीष शेलार, राधाकृष्ण विखे पाटिल. चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, गणेश नाईक, संजय सवकारे, नीलेश राणे, आकाश फुंडकर, माधुरी मिसाल तो राज्य मंत्री के रूप में पंकज भोईर, मेघना बोर्डिकर, शिवेंद्र सिंह, राजे भोसले को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
शिवसेना (शिंदे गुट) से गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संजय राठौड़, उदय सामंत, शंभूराज देसाई, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले, प्रकाश आबिटकर , राज्यमंत्री आशीष जयसवाल और योगेश कदम ने मंत्री पद की शपथ ली है।
एनसीपी (अजित पवार गुट) के मंत्री बनने वाले विधायक हैं हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, माणिकराव कोकाटे, नरहरि जिरवाल, दत्तात्रेय भरणे, अदिति तटकरे, , मकरंद जाधव, बाबासाहेब पाटिल तथा इंद्रनील नाईक।