सांसद गोपाल शेट्टी ने कोली समाज को 4000 शीतपेटियों का किया वितरण

सांसद गोपाल शेट्टी ने कोली समाज को 4000 शीतपेटियों का किया वितरण

सांसद गोपाल शेट्टी ने कोली समाज को 4000 शीतपेटियों का किया वितरण
_ अब यहां की मछलियां रहेंगी देर तक ताजा 
_उत्तर मुंबई के विभिन्न कोलीवाड़ा के नागरिकों में खुशी की लहर
_ कोली समाज ने सांसद गोपाल शेट्टी को दिया धन्यवाद


* अमित मिश्रा


        बोरीवली :  इंसुलेटेड शीत पेटी (कूल बॉक्स) में बर्फ के साथ संग्रहित मछली अधिक समय तक ताजी रहती है और चूंकि यह इंसुलेटेड है, इसलिए बर्फ का पिघलना भी कम हो जाता है। कोली समाज की मछली संग्रहण समस्या का निदान करने के लिए उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने अपनी अभिनव योजना 2023 के अंतर्गत उत्तर मुंबई के लगभग सभी कोलीवाड़ों जैसे कि मढ़, भाटी, मालवणी गांव, मनोरी, बंदर पाखाड़ी तथा गोराई आदि के कोली समाज को करीब 4000 शीतपेटियों का वितरण किया ।

   शीत पेटियों प्रदान करने के लिए आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोली समाज की महिलाएं तथा मालवणी और मनोरी गांव के कोली समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

   कोली समाज के लोगों ने शीत पेटियां  प्राप्त करने के बाद सांसद गोपाल शेट्टी का आभार व्यक्त किया।

  सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले दिनों में दोगुने आकार की शीत पेटियां कोली समाज के भाइयों और बहनों को उपलब्ध कराने की हमारी योजना है।

    इस मौके पर सांसद गोपाल शेट्टी , उत्तर मुंबई भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश खणकर , मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आर.यू. सिंह, प्रमोद वैती, जॉन डेनिस व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।