MADAM SIR : क्या करिश्मा सिंह चिंगारी गैंग में शामिल होंगी ?
MADAM SIR : क्या करिश्मा सिंह चिंगारी गैंग में शामिल होंगी ?
* बॉलीवुड रिपोर्टर
सोनी सब के पसंदीदा पुलिसिया ड्रामा ने पूरे हफ्ते अपने ड्रामा, मनोरंजन और घटनाओं के रोमांचक मोड़ से दर्शकों को बांधे रखा है। कहानी के हाल के हिस्से में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है, जिसमें करिश्मा ने चिंगारी गैंग में शामिल होने का फैसला किया है।
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक हसीना की खाला को महिला पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाते देखेंगे, लेकिन यह केस हसीना के लिये गंभीर परेशानियाँ खड़ी कर देगा। महिला पुलिस थाने को बचाने के लिये मीडिया डीसीपी से पूछता है कि क्या हसीना ने यह काल्पनिक एफआईआर की है। करिश्मा जाकर शिवानी ताई से मिलती है और चिंगारी गैंग में शामिल होने की इच्छा जताती है, जबकि डीसीपी इस समस्या का आरोप हसीना पर लगाता है। करिश्मा को चिंगारी गैंग में शामिल होने के लिये वफादारी की परीक्षा देनी होती है और उस परीक्षा में वह सुझाव देती है कि हसीना की खाला को गैंग से मदद लेनी चाहिये।
इसका मतलब क्या करिश्मा सचमुच चिंगारी गैंग में शामिल होना चाहती है?
एसआई करिश्मा सिंह की भूमिका निभा रहीं युक्ति कपूर ने कहा, “करिश्मा एक दमदार पुलिस ऑफिसर है, लेकिन महिला पुलिस थाने में कोई केस ही नहीं है। करिश्मा की विचारधारा चिंगारी गैंग से मिलती है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मामले सुलझाने हैं; इसलिये करिश्मा चिंगारी गैंग में चली जाती है। लेकिन क्या वह वाकई महिला पुलिस थाना छोड़ देगी और चिंगारी गैंग में शामिल हो जाएगी, इसका पता दर्शकों को जल्दी ही लग जाएगा।”
_देखते रहिये ‘मैडम सर’, सोमवार से शनिवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी बस पर!