माही श्रीवास्तव ने 'काला काला चश्मा' लगाकर उड़ाया गर्दा !

माही श्रीवास्तव ने 'काला काला चश्मा' लगाकर उड़ाया गर्दा !

माही श्रीवास्तव ने 'काला काला चश्मा' लगाकर उड़ाया गर्दा !

_खुशी कक्कर का धमाल सॉन्ग  हुआ वायरल 

*भोजपुरिया रिपोर्टर

     भोजपुरी फिल्म जगत में अपने लटके झटकों से एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव काफी धमाल मचा रही हैं और अपने निराले अंदाज से सब का दिल जीत रही हैं। वहीं सिंगर खुशी कक्कर अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बना रही हैं। ऐसे में खुशी कक्कर का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के शानदार परफॉर्मेंस से सजा भोजपुरी गीत 'काला काला चश्मा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

  इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव शानदार साड़ी में कयामत ढा रही हैं और फिर उनके काला चश्मा का क्या कहना। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पार्टनर की दीवानी हैं और उसके हेयर स्टाइल, लुक, बॉडी फिटनेस आदि की खूब तारीफ कर रही हैं।

  वह कहती हैं कि 'पिया साइन बाड़ा मरावले, आगे कलर बाड़ा करावले, भाव का डिजाईन बेमिसाल लागातs, राजा राउर बाल हो बवाल लगातs, काला काला चश्मा बवाल लागातs...'

लिंकः

https://youtu.be/a6Gql29OJHc?si=F4bsTXJxjaVlJSej

  वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत काला काला चश्मा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।  इस गाने के गीतकार राकेश राजा, संगीतकार छोटू बंटी, वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर संदीप राज डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।