काव्यसृजन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
काव्यसृजन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
* संवाददाता
मुंबई : संस्था काव्यसृजन (पंजी.) द्वारा 74 वाँ गणतंत्र दिवस केपीएम स्कूल डिसूजा नगर 90 फुट रोड ,साकीनाका मुम्बई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित बृहद काव्य प्रतिस्पर्धा में मुम्बई,ठाणे, कल्याण,दहाणू,बोइसर से कवियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजन की अध्यक्षता पं.पूजा प्रसाद पाण्डेय व संचालन लाल बहादुर यादव कमल ने किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के जौनपुर मछलीशहर खंड संघ चालक माताशंकर उपाध्याय,विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश कबीर भोपाल मध्य प्रदेश व मुम्बई से रिजवी कालेज की प्रो.कुसुम तिवारी झल्ली आयोजन की गरिमा बढ़ा रही थीं|
सभी कवियों ने देश भक्ति से सराबोर काव्य संध्या को अपने गीत ग़ज़ल और कविता से सजाया । काव्यपाठ करने वाले प्रमुख कवि थे पं.जमदग्निपुरी,आत्मिक श्रीधर मिश्र,अनमोल रसिक,आनंद पाण्डेय केवल,रामप्यारे रघुवंशी,उमेश मिश्र प्रभाकर,शारदा प्रसाद दूबे,रवि यादव,विनय शर्मा दीप,एड.अनिल शर्मा,एड.राजीव मिश्र,बीरेन्द्र यादव, रामस्वरूप साहू,रीतेश गौड़,अभय चौरसिया, सुरजीत मौर्य,कलीम शेख,लाल बहादुर कमल,रामजीत गुप्त,डॉ मुकेश कबीर,डाॕ कुसुम तिवारी,डॉ नीलिमा पाण्डेय "नलिनी", रीता कुशवाहा,ऊषा सक्सेना तथा डॉ. वर्षा कोस्टा महेश ।
आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजन,अर्चन,वंदन से पं.जमदग्निपुरी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया । अतिथियों ने दीप जलाकर माला फूल धूप आदि से पूजन अर्चना की तत्पश्चात आनंद पाण्डेय केवल द्वारा वंदना के साथ काव्य प्रतियोगिता और कवि सम्मेलन की शुरुवात की गई।
काव्य प्रतियोगिता निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. नीलिमा पाण्डेय"नलिनी", रामप्यारे 'रघुवंशी', उमेश मिश्र 'प्रभाकर' शामिल थे। प्रथम स्थान डॉ. वर्षा कोस्टा महेश,द्वितीय स्थान रवि यादव व तृतीय स्थान रीता कुशवाहा ने प्राप्त किया|संस्था ने सभी को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु क्रमश:काव्यसृजन रत्न,काव्यसृजन गौरव व काव्यसृन पुष्प से सम्मानित किया।ऊषा सक्सेना व एडवोकेट अनिल शर्मा को सांत्वना सम्मान से सम्मानित किया गया।सभी उपस्थित अतिथियों ,कवियों श्रोताओं का तिरंगा अंगवस्त्र सहभागिता सम्मान व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया |
इसी अवसर पर पूर्व नौसैनिक संगीत साहित्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष आ.रामजीत गुप्त जी को काव्यसृजन शौर्य सम्मान, पुष्पगुच्छ ,अंगवस्त्र व शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनके साथ सभी अतिथियों क्रमश: माताशंकर उपाध्याय,डॉ. मुकेश कबीर,डॉ. कुसुम तिवारी झल्ली,आयोजन अध्यक्ष आ.पूजा प्रसाद पाण्डेय का भी शाल पुष्पगुच्छ,अंग वस्त्र सहभागिता सम्मान पत्र देने के पश्चात अध्यक्षीय व अतिथीय उद्वोधन हुआ|सभी ने गणतंत्र दिवस वसंत पंचमी व कवियों की प्रस्तुति पर विचार रखते हुए अपनी बातें कहीं व काव्यसृजन के कार्य की सराहना की|
अंत में कार्याध्यक्ष प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी ने गणतंत्र दिवस व वसंतोत्सव में शामिल हुए सभी कवियों श्रोताओं व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए 30 मार्च 2023 को अखिल भारतीय साहित्य मंच द्वारा आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन की घोषणा की।