छत्तीसगढ़ पुलिस को "प्रेसिडेंट्स कलर्स अवॉर्ड " से सम्मानित करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
छत्तीसगढ़ पुलिस को "प्रेसिडेंट्स कलर्स अवॉर्ड " से सम्मानित करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
* रायपुर संवाददाता
रायपुर : प्रदेशवासियों की सुरक्षा और शांति के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले छत्तीसगढ़ के वीर पुलिसकर्मियों को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'प्रेसिडेंट्स कलर्स' अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गृहमंत्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सेवा और बलिदान का उच्चतम मानदंड स्थापित किया है।छत्तीसगढ़ पुलिस देश की 11वीं पुलिसफोर्स है, जिसे यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सभी पुलिसकर्मियों और प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी बहादुर कर्मियों को बधाई देता हूँ।