प.पू. गगनगिरी महाराज ट्रस्ट द्वारा आयोजित "श्री दत्त जयंती" का 30वां वर्ष हर्षोल्लास से मनाया गया

प.पू. गगनगिरी महाराज ट्रस्ट द्वारा आयोजित "श्री दत्त जयंती" का 30वां वर्ष हर्षोल्लास से मनाया गया

प.पू. गगनगिरी महाराज ट्रस्ट द्वारा आयोजित "श्री दत्त जयंती" का 30वां वर्ष हर्षोल्लास से मनाया गया

* संवाददाता

    मुम्बई : प.पू.गगनगिरी महाराज ट्रस्ट द्वारा मलबार हिल स्थित तपोवन में श्री दत्त की 30वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर पालकी यात्रा निकाली गई और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया था।

इस कार्यक्रम को आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, संजय शिर्के, सुहास रोगे, सतीश मोसम, आशिष तिवारी, बबलू शेख, सागर रोगे और संदीप सिंह उपस्थित थे। इस पहल ने सामाजिक एकता के प्रति प्रतिबद्धता की एक सुंदर छवि प्रस्तुत की।