'चिल्ड्रेन एकेडमी'  ने किया 'कवि दिवस' का शानदार आयोजन

'चिल्ड्रेन एकेडमी'  ने किया 'कवि दिवस' का शानदार आयोजन

'चिल्ड्रेन एकेडमी'  ने किया 'कवि दिवस' का शानदार आयोजन ...

* संवाददाता

    मुंबई : तीन अगस्त को राष्ट्रकवि व पद्म भूषण मैथिलीशरण गुप्त के जन्मदिन को पूरे देश में 'कवि दिवस' के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में चिल्ड्रेन एकेडमी, मालाड पूर्व, मुंबई में विद्यालय के सभागार में शानदार कवि दिवस समारोह का आयोजन किया गया।   

   कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हास्य कवि सुरेश मिश्र व विद्यालय के चेयरमैन रोहन भट, प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा शानबाग द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। उप प्रधानाचार्य श्रीमती टीना भट्टाचारजी ने मुख्य अतिथि का शाल व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया।

   हिंदी विभागाध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय ने मैथिलीशरण गुप्त के बारे में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सुरेश मिश्र ने अपनी कविताओं से उपस्थित श्रोताओं को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया।

   इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन, प्रधानाचार्या, शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

   कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक विजय तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को संस्कार न भूलने के लिए प्रेरित किया।