वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने रिलीज किया  माही श्रीवास्तव और ज्योति शर्मा का छठ गीत 'छठी मईया मांगेले ललनवा'

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने रिलीज किया  माही श्रीवास्तव और ज्योति शर्मा का छठ गीत 'छठी मईया मांगेले ललनवा'

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने रिलीज किया  माही श्रीवास्तव और ज्योति शर्मा का छठ गीत 'छठी मईया मांगेले ललनवा'

*भोजपुरिया रिपोर्टर

          आस्था का महापर्व छठ महापर्व आने ही वाला है।भोजपुरी छठ गीतों के बिना इस त्यौहार का मजा ही अधूरा है। दीपावली के साथ ही छठ व्रत करनेवाले अपने घरों को जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस महापर्व की उमंग लोगों में छा चुकी है। बिहार तथा यूपी के लोग इस आस्था के महापर्व की तैयारी में जुट गए हैं।

   इस आस्था के महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होनी है। ऐसे में छठ पर्व से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स अपने चैनल से एक से बढ़कर एक छठ गीत रिलीज कर रही है। इसी क्रम अब भोजपुरी सिंगर ज्योति शर्मा का नया सांग 'छठी मईया मांगेले ललनवा' रिलीज किया गया है। इस सांग में भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक अलग ही रूप और रंग देखने को मिल रहा है, जिसमें वे छठ मईया का व्रत करती हुई नजर आ रही है।  

    सांग की शुरुआत में माही श्रीवास्तव रास्ते पर चली जा रही हैं कि पीछे से आ रही कुछ महिलाने के पूछने पर वो बताती है कि मेरा कोई बच्चा नहीं है, इसमें मेरा क्या दोष है। फिर महिलाएं उन्हें छठ व्रत करने की सलाह देती हैं। जिसके बाद वे छठ व्रत की तैयारियां करती हुई गाती हैं कि  "छठी मईया मांगेले ललनवा बांजन अचरा पसार झार झार बाहेला नैनवा वाचल असरा तोहार।"

      सांग में माही के एक एक एक्सप्रेशन कमाल के हैं जो दर्शकों को बांधने के लिए काफी हैं। गीत के बोल या संगीत की बात करें तो दोनों ही कमाल के हैं। एक बार तो ये सांग सुनने पर आपकी भी आंखों में पानी आ जायेगा। 
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'छठी मईया मांगेले ललनवा' सांग को कुंज बिहारी ने लिखा है तथा इसका म्यूजिक दिया है साजन मिश्रा ने। इसके निर्माता हैं रत्नाकर कुमार और इसके निर्देशक हैं रवि पंडित । इसको मिक्स व मास्टर आर्यन ने किया है।