नालासोपारा सेवा समिति द्वारा छठ पूजा एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन
नालासोपारा सेवा समिति द्वारा छठ पूजा एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन
* संवाददाता
नालासोपारा : पिछले अनेक वर्षों से नालासोपारा सेवा समिती द्वारा डॉ. ओमप्रकाश दुबे की अध्यक्षता एवम् मार्गदर्शन में
नालासोपारा ( पू ) स्थित आचोले तालाब , गालानगर तालाब एवम् मोरेगाव तालाब पर सार्वजनिक छठपूजा एवम् भजन संध्या काआयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष भी 30 अक्टूबर को सुर्यास्त के समय एवम् 31 अक्टूबर को सुर्योदय के समय तीनों तालाब परिसर में सार्वजिनक छठपुजा एवम् भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
भक्तों की बढती हुई संख्या को भांपते हुए नालासोपारा ( पूर्व ) तुळींज के शादी हॉटकॉम में कृत्रिम तालाब बनाकर वहाँ पर भी सार्वजनिक छठपूजा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बता दें कि इस कार्यक्रम में देशभर के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते है । तीनों तालाबों पर लगभग पचास हजार से ज्यादा भक्त छठमैय्या एवम् सुर्यदेवता की पूजा कर अर्ध्य चढाते हैं। बहुत दिनों से चल रही छठपुजा के कारण देश के हर प्रांत, भाषा, जाति एवम् धर्म के लोग इस छठपुजा में शामिल होकर अपनी श्रध्दा प्रकट करते हैं। समाज के सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, व्यापारिक एवम् व्यावसायिक आदि सभी वर्ग के लोग इस छठपुजा में भाग लेते हैं।
नालासोपारा सेवा समिति आस्था एकता संस्था, जयओम सेवा संस्था एवं छठमाता सेवा समिति की ओर से डॉ. ओमप्रकाश दुबे , जयप्रकाश दुबे, श्री नवलकिशोर मिश्रा, नवीन दुबे, श्री अमित दुबे, विशाल दुबे,
नवनीत दुबे, मानव दुबे, श्री अनुज दुबे, राममिलन पांडे, गिरिषभाई पारेख, अजित रणदिवे, गुलाब
दुबे, डॉ. सुर्यमणि सिंह, दिपू सिंह, सुनिप (चिंटु) पांडे, मनिष पांडे, अविनाश मिश्रा, त्रिलोकीनाथ
शुक्ला, सिराज अहमद, ओमप्रकाश चौहान, अशोक यादव, भावनाथ सिंह, श्री अरूण राऊत, मुन्नालाल परदेशी, बडेलाल शर्मा, धर्मेंद्र चौबे, श्री चित्तरंजन साहू, मनसिंह राजपूत, मुन्ना विश्वकर्मा, चंदन सिंह, सोनेलाल राऊत,पप्पू राऊत धर्मेंद्र पाठक, कुन्दन राऊत, श्री अनिल राऊत, विनोद शर्मा, सोनू यादव,
संचज चौधरी, अजय चव्हाण, एच.डी यादव, संतोष सिंह, रामप्रताप, नरेश सिंह, शमीम शेख, शिवम , श्री राम विशाल शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, दिवक सिंह, सुरेद यादव, अक्षय शेंडे,
दिपक सिंह, राजकुमार कुशवाह, सुधीर दुबे, ऋषिकेश तिवारी, कुनाल पांडे, मनिष पांडे, चंचल दुबे, डॉ. हितेश त्रिपाठी, प्रविण दुबे, बलराम मिश्रा, कन्हैया गुप्ता, रवि राय, प्रशांत ढाकणे, अमरिश राय, नरेंद्र ओझा, संतोष चौरसिया, शशी मिश्रा, नितिन चौहान, विकेश दुबे, शुभम ओझा, आशुतोष दुबे, शुभम तिवारी, रिंकु सहानी तथा नित्यानंद दुबे आदि लोग अथक परिश्रम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।